Lok Sabha Election 2024: मोदी की गारंटी पर जनता करेगी वोट- बी एल वर्मा

Pratapgarn News: लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा ने सोशल मीडिया लोकसभा वॉलंटियर्स सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा मुख्य अतिथि रहे।

Update: 2024-04-07 11:59 GMT

केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा। (Pic: Newstrack)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार भाजपा की पदाधिकारी जिले में अलग-अलग तरीके से मिलकर सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता को वोट करने के लिए अपील भी कर रहे हैं। आज वृंदावन रिजॉर्ट सिटी प्रतापगढ़ में सोशल मीडिया लोकसभा वॉलंटियर्स सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

सोशल मीडिया कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़

मुख्य अतिथि मंत्री बी एल वर्मा, जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव, सांसद संगम लाल गुप्ता, लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय, क्षेत्र संयोजक सोशल मीडिया अरविंद पांडेय एवं जिला संयोजक सोशल मीडिया अंकित तिवारी के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी की रीढ़ है। सोशल मीडिया परदे के पीछे रहने वाले ऐसे कार्यकर्ता हैं जो किसी को भी नेता बन सकते हैं।

सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं के बदौलत हुआ भाजपा का विस्तार

मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री बी एल वर्मा ने सबसे पहले मोदी जी का नमस्कार सभी को प्रेषित किया और कहा कि आप हमारे सोशल मीडिया वारियर्स हैं। आज नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्तित्व पूरे विश्व में कहीं नहीं है, हमारे पार्टी के लिए बहुत बड़ा सौभाग्य है कि वह हमारे नेता है और हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं। माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी का यह मानना है कि सोशल मीडिया के कार्यकर्ता की बदौलत ही आज भारतीय जनता पार्टी का फैलाव इतने बड़े स्तर पर हो चुका है। सोशल मीडिया के माध्यम से ही हर घर में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जन जन तक पहुंच चुकी हैं और लोग उससे लाभान्वित हो रहे हैं। फिर चाहे वह मुफ्त राशन, उज्जवला गैस कनेक्शन, शौचालय हो। पिछले 70 सालों में जितने हाईवे नहीं बने थे उतने मोदी जी के 10 वर्ष में बन गए हैं। भारतीय जनता पार्टी अपने वादों को लेकर भी संकल्पित है।

 जिला सह मीडिया प्रभारी ने दी जानकारी

लोकसभा प्रभारी सुशील उपाध्याय ने आए हुए सभी सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक सोशल मीडिया अंकित तिवारी ने की। कार्यक्रम के संयोजक जिला मंत्री रामजी मिश्र एवं संचालन सोशल मीडिया जिला सह संयोजक देवराज नंदन ओझा ने किया। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी देवेश त्रिपाठी ने दी। प्रमुख लोगों में क्षेत्र सहसंयोजक सोशल मीडिया अतुल पांडे, लोकसभा संयोजक मनजीत सरोज, जिला सहसंयोजक शिवम द्विवेदी, कुलवंत सिंह सहित सभी विधानसभा संयोजक, मंडल संयोजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News