Pratapgarh News: सब्जी खरीद कर घर लौटते समय सांड़ के हमले से बुजुर्ग की मौत

Pratapgarh News: सब्जी की दुकान से सब्जी खरीद कर पैदल ही वापस लौट रहे बुजुर्ग की साड़ के हमले से मौत हो गई।

Update: 2024-06-02 16:52 GMT

Pratapgarh News (Pic: Newstrack)

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार चौराहे के समीप रविवार की देर शाम अंधेरी रात की वजह से आपस में लड़ाई कर रहे दो आवारा सांड़ एक बुजुर्ग पर हमलावर हो गए। जहां शहर के हमले के बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप की घायल हो गया। वहीं लगी सीसीटीवी कैमरे में पूरी वारदात कैद हो गई। जिसके पास से साड़ी की हमले से घायल बुजुर्ग की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोग सांड़ के हमले से बुजुर्ग को बचने के लिए मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए शव घर लेकर चले गए।

सांड़ की लड़ाई में बुजुर्ग की गई जान

नगर क्षेत्र के सदर बाजार चौराहे के समीप रहने वाले सलीम अली उम्र करीब 85 वर्ष रविवार की देर शाम चौराहे के समीप सब्जी की दुकान से सब्जी खरीद कर पैदल ही वापस घर लौट रहे थे। राजापाल चौराहे से सदर बाजार को जाने वाली रोड पर बीच सड़क पर दो सांड़ आपस मे लड़ाई कर रहे थे। सलीम कुछ समझ पाए इस दौरान एक सांड़ ने हमला कर दिया। हमले से बुजुर्ग सलीम सड़क पर अचेत अवस्था में गिर पड़े। आसपास के लोग शोर मचाते हुए बीच बचाव को दौड़े लेकिन सांड़ के हमले से गंभीर रूप से घायल सलीम की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों की मदद से सलीम को मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन चिकित्सक ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए शव घर लेकर चले गए। घटना आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद है। वहीं इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस का कहना है किसी भी तरह की कोई शिकायती पत्र प्राप्त नहीं हुई है और ना ही मुझे जानकारी है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जाएगी। 

Tags:    

Similar News