Pratapgarh News: हेल्पलाइन नंबर पर फोन करने के बाद भी खराब पड़े हैंड पंप, पानी के लिए गांव में मचा हाहाकार

Pratapgarh News: गांव में खराब पड़े हुए नल की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर गांव के लोग के करने के बाद भी नल हैंड पंप का मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है

Update: 2024-06-02 09:04 GMT

Pratapgarh News

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर बता दे की जिले में लगातार बढ़ती गर्मी से गांव में लगे अधिकांश इंडिया मार्का का हैंड पंप पानी देना छोड़ दिया है। जिससे कि जो पानी दे रहे हैं, कम दे रहे हैं या फिर बालू युक्त पानी दे रहे हैं। जिससे कि लोगों को गर्मी में पानी के लिए इधर-उधर से जाकर पानी भरना पड़ रहा है, सांगीपुर ब्लाक क्षेत्र के पूरे लोक पुर ओझा गांव में कई वर्ष से दो हैंडपंप खराब पड़े हुए हैं, जहां कुछ दिन पहले डीएम ने गांव के खराब पड़े हुए हैंडपंप के मरम्मत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हुए थे इसके बाद गांव में खराब पड़े हुए नल की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर गांव के लोग के करने के बाद भी हैंड पंप का मरम्मत का कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे कि आसपास कि गांव वालों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

जहां आपको बता दें कि हरि ओम ओझा ने अपने घर के पास खराब हुए नल की मरम्मत के लिए पहले प्रधान से शिकायत की उसके बाद जब सुनवाई नहीं हुई तो हरिओम मिश्रा ने शादीपुर ब्लॉक में भी इसकी शिकायत की फिर हाल निराशा हाथ लगी तो डीएम के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके मामले का निस्तारण करने के लिए कहा गया कई दिन भी जाने के बाद हैंडपंप का मरम्मत का कार्य अभी भी शुरू नहीं हुआ है जिससे की तपती गर्मी में पानी के लिए लोगों का परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिलाधिकारी ने भीषण गर्मी के दृष्टिगत खराब हेंड पम्पो की सूचना देने हेतु हेल्पलाइन नम्बर किये जारी।

सूचना प्राप्त होने पर यथाशीघ्र ठीक करवाये जाएंगे हेंडपम्प जिससे आमजन को ना हो प्रतापगढ़ जिलाधिकारी संजीव रंजन ने वर्तमान में भीषण गर्मी के प्रकोप को दृष्टिगत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आमजन को पीने के पानी की असुविधा ना हो, इस हेतु पांच हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं,जिलाधिकारी द्वारा आमजन को सूचित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खराब हेंडपम्पो की सूचना इन हेल्पलाइन नम्बरों पर दे सकते हैं, सूचना प्राप्त होने पर यथाशीघ्र हेंडपम्प ठीक करवाया जायेगा, जिससे आमजन को असुविधा ना हो।

यह हेल्पलाइन नम्बर हैं

6392190163

9792718278

9455130854

7897534717

9451727210

इन नंबरों पर प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक कॉल करके सूचना दर्ज करवा सकते हैं ।

Tags:    

Similar News