Pratapgarh News: शादी के दिन शराब पीना दूल्हे को पड़ा भारी, दूल्हे और उसके पिता को कन्या पक्ष ने बनाया बंधक
Pratapgarh News: कंधई थाना क्षेत्र के बक्शीडीह गांव निवासी रामदास के बेटे संजय का है, जिसने अपनी बेटी की शादी करनपुर खुज्जी गांव निवासी जीतलाल के बेटे अनीश से तय की थी। सोमवार की शाम बारात आते ही इस बात को लेकर हंगामा मच गया कि दूल्हे ने काफी शराब पी रखी है।
Pratapgarh News: प्रतापगढ़ से एक बड़ी खबर है जहां शादी के दिन दूल्हे को शराब पीना महंगा पड़ गया. दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिय। रात भर खूब हंगामा हुआ। नशे में धुत दूल्हा दुल्हन के घर पर 18 घंटे तक बंधक रहा। दूल्हा नशे की हालत में ही बारात के दरवाजे पर पहुंचा. नशे में धुत दूल्हे को देख दुल्हन और उसके परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया।
ताजा मामला कंधई थाना क्षेत्र के बक्शीडीह गांव निवासी रामदास के बेटे संजय का है, जिसने अपनी बेटी की शादी करनपुर खुज्जी गांव निवासी जीतलाल के बेटे अनीश से तय की थी. सोमवार की शाम बारात आते ही इस बात को लेकर हंगामा मच गया कि दूल्हे ने काफी शराब पी रखी है। लड़की पक्ष के लोगों ने दोनों लोगों को बंधक बना लिया। इसी बीच मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच समझौता कराने का प्रयास किया लेकिन बात बिगड़ती चली गई. दुल्हन पक्ष ने शादी से इंकार कर दिया और बारातियों को खाना खिलाकर वापस भेज दिया। लड़के और उसके पिता को बंधक बना लिया गया।
मंगलवार को दोनों पक्षों के लोग एकत्र हुए, काफी देर तक पंचायत चलती रही। लड़की पक्ष की मांग थी कि दूल्हा पक्ष शादी के दौरान किए गए सभी इंतजामों का खर्च उठाए, तभी वे उन्हें घर जाने देंगे। किसी तरह दोपहर करीब तीन बजे दोनों पक्षों में सहमति बनी। इसके बाद दूल्हे ने खर्च के तौर पर दुल्हन पक्ष को 95 हजार रुपये दिए। इसके बाद दूल्हा और उसके पिता घर जा सके। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, पट्टी सीओ आनंद कुमार का कहना है कि दूल्हे के अधिक शराब पीने पर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद परिजनों ने दूल्हे और उसके पिता को बंधक बना लिया, आज दोपहर दोनों पक्षों के बीच पंचायत के बाद शादी में किए गए खर्च और उपहार लौटाने के बाद दोनों पक्षों में सहमति बनी, दूल्हा और उसके पिता घर चले गए। दूल्हे की हरकत से परिवार के लोग सदमे में, खुशी का माहौल गम में बदल गया।
संजय की बेटी की शादी के लिए सोमवार को बारात आ गई थी, लेकिन संजय को नहीं पता था कि पल भर में खुशियां गम में बदल जाएंगी। जब दूल्हा नशे में धुत होकर वेदी पर पहुंचा तो दुल्हन अपने होश खो बैठी और उसने नशे में धुत दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया।