Pratapgarh News: हरिशंकरी पौधरोपण पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद जरूरीः लोक भारती

Pratapgarh News: महाअभियान के रूप में किसान मोर्चा और सहकार भारती के साथ लोक भारती करेगा पौधरोपण, सहकार भारती के साथ कचहरी परिसर में हरिशंकरी पौधरोपण का किया गया शुभारंभ।;

Newstrack :  Network
Update:2023-10-01 22:20 IST

हरिशंकरी पौधरोपण पर्यावरण संतुलन के लिए बेहद जरूरीः लोक भारती: Photo-Newstrack

Pratapgarh News: हरिशंकरी लगाना मतलब पित्रों का तर्पण करना। उक्त बातें पितृपक्ष के प्रारंभ दिवस पर हरिशंकरी पौधरोपण अभियान को लोगों के बीच साझा करते हुए कैप्टन सुभाष ओझा राष्ट्रीय प्रमुख जल अभियान लोक भारती ने कही। उन्होंने बताया कि पीपल, पाकड़, बरगद त्रिभुज आकर के थाले में लगाने से हरिशंकरी का दिव्य पौधरोपण होता है। जिसमें पीपल में विष्णु, बरगद में शंकर, पाकड़ में स्वयं ब्रह्मा जी निवास करते हैं। जैसा स्कंद पुराण में वर्णन किया गया है।

हरिशंकरी पौधरोपण से 200 मीटर परिक्षेत्र में वाटर लेबल ऊपर आता है

वैज्ञानिक तकनीकी के अनुरूप हरिशंकरी पौधरोपण से 200 मीटर परिक्षेत्र में वाटर लेबल ऊपर आता है और इससे जल कलश बनता है। वर्षा चक्र हरिशंकरी लगने से अच्छी होती है। पक्षियों के लिए भोजन का भंडारा हो जाता है। सनातन पद्धति के पर्यावरण पूजन के लिए भी बहुत उचित स्थान हो जाता है। उन्हें ग्राम देवता भी कहते हैं।




प्राकृतिक कृषि पर्यावरण संरक्षण का हिस्सा बनने की अपील

उन्होंने उपस्थित लोगों से अभियान का हिस्सा बनने की अपील की। लोक भारती के संपर्क प्रमुख श्रीकृष्ण चैधरी एवं ललित शर्मा सहसंयोजक क्रेडिट सोसायटी सहकार भारती ने को आधारित प्राकृतिक कृषि पर्यावरण संरक्षण, नदी, जल एवं पर्यावरण संरक्षण शून्य बजट खेती और आक्सीजन के अधिकतम श्रोत के पौधों में हरिशंकरी समेत बांस आदि लगा कर पर्यावरण संतुलन बनाने के लिए जानकारियां साझा की।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने पर्यावरण संतुलन के लिए लोक भारती, सहकार भारती और किसान मोर्चा के सम्मिलित कार्यकर्ताओं द्वारा लिए गए संकल्प को लेकर भविष्य के दूरगामी समस्याओं से बचने के दृष्टिगत बेहद आवश्यक बताया। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष हरिओम मिश्र द्वारा अभियान की सफलता के लिए सभी को मंच से शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय मिश्र के साथ उनकी टीम ने कार्यक्रम का कुशल आयोजन किया।


कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री अतुल शुक्ला, राजेश त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी मुरलीधर, उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नारायण दास पांडे, जिला संरक्षण सुनील मौर्या, पवन वर्मा, सत्येंद्र भूषण शुक्ला, सरिता सरोज, राजेंद्र कुमार शर्मा, रमेश चंद्र पांडे, मदन प्रजापति सहित मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे। सहकार भारती जिलाध्यक्ष भास्कर शर्मा, सहकार भारती उपाध्यक्ष आलोक मिश्र आजाद, महामंत्री डीके शर्मा, मंत्री ऋषिराज सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात हरिशंकरी पौधरोपण की शुरुआत करते हुए कचहरी परिसर में त्रिभुज आकार के थाले में पीपल, पाकड़ तथा बरगद का पौधरोपण किया। इस दौरान सहकार भारती के मंत्री प्रवीण उपाध्याय, मंत्री नवीन पुजारी, मंत्री रामचंद्र, एसएचजी प्रमुख पूर्णिमा मिश्रा, महिला प्रमुख कल्पना तिवारी, सदर अध्यक्ष राजेश मिश्रा, महामंत्री मनीष सिंह, उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Tags:    

Similar News