Pratapgarh: राजा भैया के गढ़ पहुंचे गृहमंत्री शाह, विपक्ष पर जमकर बोला हमला

Amit Shah in Pratapgarh: गृहमंत्री अमित शाह ने आज राजा भैया के क्षेत्र प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने चुनावी मंच से विपक्ष को जमकर घेरा।

Written By :  Aniket Gupta
Report :  Narendra Singh
Update: 2024-05-12 09:32 GMT

Amit Shah in Pratapgarh: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीति गरम है। पार्टियों के स्टार प्रचार अलग-अलग राज्यों में जाकर जनसभाएं कर रहे हैं। नेताओं के बीच वार पलटवार का दौर जारी है। इसी क्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज प्रतापगढ़ में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा, 'ये दो शहज़ादे अखिलेश और राहुल बाबा कहते हैं कि हम आएंगे तो धारा 370 को वापस लाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने देश से आतंकवाद और नक्सलवाद को खत्म किया है।

बीजेपी सरकार में बेटियां सुरक्षित: अमित शाह

प्रतापगढ़ को जनसत्ता दल (लोकतांत्रिक) के नेता राजा भैया का गढ़ माना जाता है। गृहमंत्री अमित शाह की इस चुनावी रैली की चर्चा खूब है। अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है। उन्होंने जनता से बीजेपी के लिए वोट करने की अपील की। उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी सरकार ने गुंडा माफियाओं को या तो जेल में कर दिया या तो वे प्रदेश से खुद बाहर चले गए। पिछली सरकार में बहन बेटियों का घर से बाहर निकलना दुश्वार था। रास्ते में मनचले बहन बेटियों को छेड़ते थे। इसको लेकर प्रदेश के योगी सरकार ने एंटी रोमियो का गठन किया। जिसके बाद ऐसे कई मनचलों को एंटी रोमियो की टीम ने पकड़ कर सलाखों के पीछे भेज दिया। अब बहन बेटियां रोड पर सुरक्षित चल रही हैं।

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है: गृहमंत्री शाह

गृहमंत्री अमित शाह ने आगे विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने गुंडे माफिया का सफाया कर दिया। उन्होंने आगे कहा, विपक्षी पार्टियों ने राममंदिर के मुद्दे को लटकाए रखा। भाजपा की सरकार में अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ। विपक्ष के पास कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। गृहमंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि कौशांबी जिले को केला उत्पादन को लेकर वन जिला वन प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है। बता दें, कौशाम्बी में अमित शाह की चुनावी रैली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रतापगढ़ एसपी समेत कई थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई है जिससे की सुरक्षा व्यवस्था में किसी तरीके की चूक न हो पाए।

रायबरेली में भी जनता को किया संबोधित

प्रतापगढ़ में जनसभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह रायबरेली पहुंचे, जहां उन्होंने रैली को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'यहां कई लोगों ने मुझे कहा कि यह गांधी परिवार की सीट है। प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं। रायबरेली की जनता ने वर्षों से गांधी-नेहरू परिवार को यहां से सांसद बनाया है। मैं जनता से पूछना चाहता हुं कि चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी और उनका परिवार 5 साल में कई बार रायबरेली आए हैं? राहुल गांधी या प्रियंका गांधी यहां आए हैं? रायबरेली में 3 दर्जन से अधिक बड़ी दुर्घटनाएं हुईं। गांधी परिवार आया?

सपा के बागी विधायक मनोज पांडेय के घर गए गृहमंत्री

रायबरेली में जनसभा को संबोधित करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह सपा से बागी विधायक मनोज पांडेय के घर पहुंचे। अमित शाह के इस कदम को रायबरेली में डैमेज कंट्रोल के तौर पर देखा जा रहा है। अफवाह थी कि मनोज पांडे भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह का सहयोग नहीं कर रहे हैं इसी डैमेज कंट्रोल को साधने के लिए अमित शाह स्वयं सपा विधायक मनोज पांडे के घर पहुंच गए हैं। उन्हें समझा कर मनाने की कोशिश की और फिर विधायक मनोज पांडे को अमित शाह अपनी गाड़ी में बैठा कर हेली पैड तक साथ ले गए।

Tags:    

Similar News