Pratapgarh News: काशीराम कॉलोनी में युवक ने घर में घुसकर की युवती कि निर्मम हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

Pratapgarh News: ज्योति की हत्या के बाद से पुलिस एक्टिव हो गई है और कई एंगल से पुलिस जांच करने में डटी हुई है

Update: 2024-06-04 13:21 GMT

Pratapgarh News: ( Social Media Photo)

Pratapgarh News:  काशीराम कॉलोनी प्रतापगढ़ जिले में युवती की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई है। और आरोपी मौके से फरार हो गया।नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के जोगापुर में रहने वाले नंदी राम की बेटी ज्योति 30 वार्षिय कि मंगलवार दोपहर घर में घुसकर एक युवक ने चाकू से  20 बार गोदकर मौत के घाट उतारा दिया  । इसे देखं इलाके मे मचा हड़कप कालोनी मे पसरा सन्नाटा लोगों मे दहशत का मोहल है । चित्रकूट जनपद में रहने वाले नंदी राम अपने परिवार के साथ  करीब 30 वर्ष से व परिवार के सदस्यों के साथ काशीराम कॉलोनी में रहते थे। और अपने परिजनों का पालन पोषण करता है। उसी कालोनी के रहने वाले विशेष समुदाय का युवक ने के मंगलवार की दोपहर  किसी विवाद के दौरान ज्योति के शरीर पर धारदार चाकू से कई बार वार कर  के हत्या कर दिया।घटना को देख ज्योति की बड़ी बहन पुष्पा बीच बचाव को दौड़ी तो आरोपी चाकू लहराते हुए भाग निकला। ज्योति की हत्या के बाद से काशीराम कॉलोनी में सनसनी फैल गई है। 

वही जब इस मामले की सूचना नगर कोतवाली पुलिस को मिला तो पुलिस का भी हाथ पांव फूल गया आनन फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर पड़ताल करने में जुटी हुई है। और आरोपी की तलाश जारी कर दी है।  मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती की शव को  कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।बताया गया कि आरोपी शहर में रहकर कई होटलों पर भोजन बनाने का काम करता था कुछ दिन पहले से आरोपी से ज्योति की बातचीत भी शुरू हुई थी मंगलवार को आरोपी ने किसी विवाद के चलते ज्योति की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मामले की पुलीस जाँच पड़ताल कर रही है और आरोपी की पता लगा रही है।  

Tags:    

Similar News