Pratapgarh Crime: तीन मासूम बच्चों के साथ विवाहिता ने खत्म की जीवनलीला, चार मौतों से इलाके में मचा कोहराम
Pratapgarh Crime: कोतवाली देहात के भदोही गांव में रहने वाला संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का लती है। शराब पीकर वह आए दिन अपनी पत्नी 30 वर्षीय दुर्गेश्वरी और बच्चों की पिटाई करता था।
Pratapgarh News: जिले के कोतवाली देहात के भदोही गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गयी। जब गांव में डेढ़ साल की दो बेटियों और बेटे के साथ विवाहिता का फंदे से लटकता हुआ शव मिला। तीन बच्चों और विवाहिता के शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं परिवार वालों का रो-रोक बुरा हाल है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली देहात के भदोही गांव में रहने वाला संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का लती है। शराब पीकर वह आए दिन अपनी पत्नी 30 वर्षीय दुर्गेश्वरी और बच्चों की पिटाई करता था। रोज-रोज के कलह से आजिज आ चुकी दुर्गेश्वरी ने शनिवार को खौफनाक कदम उठा लिया। दुर्गेश्वरी ने बीती रात अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी और उजाला व बेटे रौनक के साथ खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद छह के सहारे फंदा लगाकर अपने बच्चों को मौत की नींद सुला दिया।
इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। शनिवार सुबह जब घरवालों की नींद खुली तो देखा कि काफी देर तक दुर्गेश्वरी के कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इस बाद दुर्गेश्वरी की सास ने कमरा खुलवाने की काफी कोशिश की। जब अंदर को कोई आवाज नहीं आयी तो उन्होंने पड़ोसियों को बुलाया।
पड़ोसी जब कमरे का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे तो सभी के पैरों तले जमीन खिसक गयी। कमरे में बच्चों और दुर्गेश्वरी का शव फांसी के फंदे से लटक रहा था। यह नजारा देख सभी की रूह कांप गयी। लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने सभी शवों को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह स्पष्ट हो सकेगी।