Pratapgarh: PM मोदी आज प्रतापगढ़ में जनसभा को करेंगे संबोधित, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Pratapgarh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रतापगढ़ पहुंचेंगे। पीएम मोदी जीआईसी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। सात दिनों में नेता वोटरों को अपने पाले में करने के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में करने के लिए जुट गये हैं।
Pratapgarh: जिले में छठे चरण में 25 मई (शनिवार) को मतदान होना है। 23 मई को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थम जाए। मतदान की तिथि नजदीक आते ही जनपद में सभी दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी प्रतापगढ़ पहुंचेंगे। पीएम मोदी जीआईसी मैदान में विषाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
सात दिनों में नेता वोटरों को अपने पाले में करने के लिए प्रत्याशियों के पक्ष में करने के लिए जुट गये हैं। भाजपा के स्टार प्रचारक और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को अपरान्ह 3.30 बजे जनसभा स्थल पहुंचेंगे। नरेंद्र मोदी लगभग 40 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी संगम लाल गुप्ता के लिए वोटरों से वोट करने के लिए अपील करेंगे।
पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रतापगढ़ में आयोजित जनसभा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। प्रतापगढ़ के डीएम और एसपी मौके पर तैयारियों का लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। जिले में गुरूवार सुबह 10 बजे से रूट डायवर्जन किया गया है। सपा की दिग्गज नेता को घर पर ही पुलिस ने किया नजर बंद किया है।
सपा के युवा नेता अरविंद यादव को भी पुलिस ने थाने पर बैठाया है। जिससे कि शहर में किसी भी तरह का लोगों को जाम का समस्या न हो पाए। पीएम की सुरक्षा के लिए जेब्रा, कोबरा ,ब्लैक कमांडो, स्नाइपर, सीआरपीएफ, आरपीएफ और पुलिस की जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा 5 एसपी, 7 एडिशनल एसपी, 14 सीओ , 100 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर और चार कंपनी पीएसी तैनात की गई है।