Pratapgarh News: डीजे पर गाने के विवाद में युवक की पीट कर हत्या, आठ आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Pratapgarh News: शनिवार की रात लालगंज थाने के अंतर्गत चकुरिया गांव में ग्राम 3 थाना लीलापुर जिला प्रतापगढ़ से बारात आई थी, जिसमें डीजे पर गाना बजाने और डांस करते समय चेन छीनने के विवाद को लेकर पांच लड़के आपस में भिड़ गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।;

Update:2024-11-18 18:54 IST

Pratapgarh News (newstrack)

Pratapgarh News: डीजे पर डांस करते समय चेन खींचने को लेकर हुए जमकर झगड़े में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने घटना में आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से तीन बांस की डंडियां बरामद की हैं। शनिवार की रात लालगंज थाने के अंतर्गत चकुरिया गांव में ग्राम 3 थाना लीलापुर जिला प्रतापगढ़ से बारात आई थी, जिसमें डीजे पर गाना बजाने और डांस करते समय चेन छीनने के विवाद को लेकर पांच लड़के आपस में भिड़ गए, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने संगीत संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। मृतक की पत्नी की तहरीर पर लालगंज थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था, जहां आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें लगाई गई थीं। पुलिस ने आरोपी सहदेव वर्मा, राहुल वर्मा, संदीप वर्मा, आशीष वर्मा, सनी वर्मा, विजय वर्मा, वीरेंद्र वर्मा, किशन वर्मा आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि डीजे पर गाने को लेकर हमारा विवाद हुआ था, जिसमें हम लोगों ने गुस्से में आकर लोगों के साथ मारपीट की थी और कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तब से हम लोग फरार थे, जहां आप लोगों ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Tags:    

Similar News