Kumbh Mela2019 : नाथ सम्प्रदाय शिविर में लगी आग, दमकल ने किया काबू
दिव्य कुम्भ भव्य कुंभ की चकाचौंध में आग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार दोपहर भी कुंभ नगर के सेक्टर 15 दक्षिणी पटरी पर स्थित नाथ सम्प्रदाय के शिविर में आग लग गई।;
आशीष पाण्डेय
कुंभ नगर: दिव्य कुम्भ भव्य कुंभ की चकाचौंध में आग की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार दोपहर भी कुंभ नगर के सेक्टर 15 दक्षिणी पटरी पर स्थित नाथ सम्प्रदाय के शिविर में आग लग गई। टेंट में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने संक्रियता दिखाई और आग पर काबू करने का प्रयास करते हुए दमकल को सूचना दी। दमकल मौके पर पहुंचा और बमुश्किल चन्द मिनट में आग पर काबू कर लिया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। खाली टेंट में आग लगी थी।