Prayagraj News: निवेश का ड्रीम डेस्टीनेशन बन चुका है उत्तर प्रदेश, लीडरशिप समिट-2022 में बोले नन्दी

Prayagraj News Today: औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि सीएम योगी के विजनरी नेतृत्व के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश उद्यम प्रदेश के रूप में विकसित हो रहा है।;

Report :  Syed Raza
Update:2022-11-29 22:09 IST

उत्तर प्रदेश लीडरशिप समिट-2022 कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री  

Prayagraj News Today: उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजनरी नेतृत्व के परिणाम स्वरूप उत्तर प्रदेश उद्यम प्रदेश के रूप में विकसित हो रहा है। यही नहीं आज अपना उत्तर प्रदेश निवेश का ड्रीम डेस्टीनेशन बन चुका है। सुरक्षा, संभावना, सहयोग और नवोन्मेष के कारण निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए स्वयं आगे आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश इकोनामी और इण्डस्ट्री के क्षेत्र में एक लीडर के रूप में उभर रहा है।

उत्तर प्रदेश लीडरशिप समिट-2022 कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री ने ये बातें कहीं

एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा मंगलवार को ताज महल होटल में आयोजित उत्तर प्रदेश लीडरशिप समिट-2022 कार्यक्रम में औद्योगिक विकास मंत्री ने यह बातें कहीं। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी की मौजूदगी में देश विदेश से आए निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये से ज़्यादा के निवेश प्रस्ताव पेश किए।


उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा फ़रवरी में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की कड़ी में यह पहला आयोजन किया गया था। यहाँ आए देश के जाने माने निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में निवेश में ख़ासी रुचि दिखाई व एक स्वर से उत्तर प्रदेश की क़ानून व्यवस्था व योगी सरकार के किए जा रहे औद्योगिक विकास के प्रयासों को सराहा।

कैश कम भी हो तो अपना क्रेडिट बढ़ाते रहें कारोबारी: नंदी

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने वहाँ मौजूद निवेशकों के निवेश प्रस्तावों को सुना व उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व विकास हो रहा है। कारोबारियों को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि भले ही किसी के पास कैश कम हो लेकिन उन्हें अपना क्रेडिट बढ़ाते रहना चाहिए। अपने भरोसेमंद व्यवहार से हमेशा साख बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। यदि कारोबारी ऐसा कर पाए तो निवेश के लिए उन्हें कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी। बैंक उनकी माँग पर मनचाहा उधार देने को तैयार हो जाएंगे। मंत्री नन्दी ने निवेशकों से उत्तर प्रदेश के सभी अंचलों में निवेश का अनुरोध किया। मंत्री नन्दी ने आज कार्यक्रम में आए अप्रत्याशित निवेश प्रस्तावों से उत्साहित होकर एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री यूपी को उत्तर प्रदेश में एक लाख पचास हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य दिया है।


बैंकिंग सुविधाओं के लिए बनेगा उत्तर प्रदेश का पहला निजी वॉर रूम

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी व मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी की मौजूदगी में आज चैंबर की इकोनॉमिक पॉलिसी एंड टैक्सेशन कमेटी के चेयरमैन मनीष खेमका और कोटक महिंद्रा बैंक के उत्तर प्रदेश प्रमुख शशांक मिश्रा व दीपक कटियार ने एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला निजी क्षेत्र का टैक्स डिपॉज़िट वॉर रूम बनाया जाना प्रस्तावित है।

लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवार्ड

औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य महाप्रबंधक अजय खन्ना को बैंक और राष्ट्र के प्रति उनकी समर्पित और प्रतिबद्ध सेवा के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार प्रदान किया। साथ ही पूरे देश में स्वास्थ्य और स्वच्छता को बढ़ावा देने में अनुकरणीय योगदान के लिए सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक श्री बिंदेश्वर पाठक को भी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।


उद्योगपति के अनुरोध पर औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने दिए सुधार के त्वरित निर्देश

सुप्रसिद्ध हीरो साइकिल समूह की एक अन्य कंपनी हीरो लेक्टरो ई साइकिल के युवा सीईओ आदित्य मुंजाल ने औद्योगिक विकास मंत्री नंदी से ई साइकिल को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नीति में प्राथमिकता देने की माँग की। होटल ताज में लंच के दौरान उन्होने यह अनुरोध औद्योगिक विकास मंत्री से किया। नंदी ने मुंजाल की इस माँग पर सहमति जताते हुए वहाँ मौजूद मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी से तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने का सुझाव दिया। उन्होंने मौक़े पर ही आश्वासन देते हुए इस आशय का पत्र सौंपने को कहा जिससे मुख्यमंत्री की सहमति के बाद इस पर अमल किया जा सके। सरकार की इस त्वरित कार्रवाई पर आदित्य मुंजाल ने प्रसन्नता जतायी।

यूपी लीडरशिप समिट का मुख्य आकर्षण 100 से अधिक निवेशकों की रही भागीदारी

यूपी लीडरशिप समिट का मुख्य आकर्षण 100 से अधिक निवेशकों की भागीदारी रही जिन्होंने उत्तर प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश में रुचि दिखाई। इसमें नॉर्वे से आयीं नॉर्वेयिन ग्रीनटेक कंपनी की युवा सीईओ एडियम नेगासी, मलेशियन पाम ऑयल काउंसिल की भारत बांग्लादेश नेपाल और श्रीलंका की रीजनल हेड भावना शाह, एवन साइकिल के एमडी सरदार ओंकार सिंह पाहवा, सुप्रसिद्ध हीरो साइकिल समूह की एक अन्य कंपनी हीरो लेक्टरो ई साइकिल के युवा सीईओ आदित्य मुंजाल, लुधियाना के सुप्रसिद्ध उद्योगपति उपकार सिंह आहूजा, टेट्रा पैक साउथ एशिया के हिमांशु प्रियदर्शी, एनर्जी विशेषज्ञ आरकस मीडिया की जुही राजपूत, टेक्निकल एसोसिएट के विनम्र अग्रवाल, टी आर मिश्रा, आयशर ट्रैक्टर्स के डीजीएम मार्केटिंग संजय कुमार उपाध्याय, सोलथर्म एनर्जी सॉल्यूशंस के डीपी मिश्रा, एवन पैसिफ़िक फॉर्मेशन के अजय कुशवाहा और अमित मिश्रा एवं फ्रीडम इंफ्राटेक के सत्यवान गौतम आदि प्रमुख थे।


ये रहे उपस्थित

यूपी लीडरशिप समिट 2022 प्रमुख रूप से एसोसिएट चैम्बर के सीईओ आर.के. शरण, पूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, तारिक हसन नकवी, मनीष खेमका, विनीत गुप्ता, वीरेंद्र नाथ गुप्ता, संजय गुप्ता, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के संजय गुप्ता, राजीव कक्कड़, सुजीत सिंह, शिल्पा सूरेवाला और व्यापार जगत के देश विदेश के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News