Indian Railways: पांच अगस्त से प्रयागराज तक कालिंदी एक्सप्रेस, यहां जाने पूरा शेड्यूल
Prayagraj News : कानपुर सेंट्रल के बजाय प्रयागराज में टर्मिनेट होगी। सेंट्रल से प्रयागराज जाने को एक औऱ ट्रेन में इजाफा।;
Prayagraj News : भिवानी से कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली कालिंदी एक्सप्रेस (14723-14724) पांच अगस्त से प्रयागराज तक जाएगी। रेल मंत्रालय ने इस आशय का आदेश गुरुवार को जारी कर दिया। अभी तक यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर आकर टर्मिनेट हो रही थी।
Also Read
फर्रुखाबाद तक ही चलती थी कालिंदी
वर्ष 2006 तक कालिंदी एक्सप्रेस भिवानी से फर्रुखाबाद तक ही चलती थी। पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ने इस ट्रेन का विस्तार कानपुर सेंट्रल तक कराया था। पहले अनवरगंज फिर कानपुर सेंट्रल तक चलने लगी थी। तीसरी बार इसका विस्तार कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज तक किया जा रहा है।
सेंट्रल पर एक और ट्रेन हो सकेगी टर्मिनेट
उत्तर मध्य रेलवे की गुजारिश पर कानपुर सेंट्रल पर लगभग छह घंटे खड़ी रहती है। यह ट्रेन दिन में लगभग 11:10 बजे आकर शाम लगभग पांच बजे जाती है।
ये रहा शेड्यूल
भिवानी से कानपुर को रोज चलेगी 19:40 बजे
अनवरगंज आएगी दूसरे दिन 9:18 बजे
कानपुर सेंट्रल आएगी 9:35 बजे
प्रयागराज पहुंचेगी 12:40 बजे
--
प्रयागराज से चलेगी 15:50 बजे
कानपुर आएगी 17:10 बजे
अनवरगंज 17:23 बजे
भिवानी पहुंचेगी दूसरे दिन 9:05 बजे