Maha Kumbh 2025: 1000 किमी की दूरी, दो महीने लगातार साइकिल सवारी, प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे साइकिल वाले बाबा

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ हर साधु संत के पुण्य स्नान का महापर्व है। इस अमृत पर्व में स्नान करने के लिए एक साधु ने एक हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय की और फिर पहुंच गया त्रिवेणी के तट प्रयागराज जहां 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होना है।;

Report :  Dinesh Singh
Update:2024-12-22 08:15 IST

1000 किमी की दूरी, दो महीने लगातार साइकिल सवारी, प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे साइकिल वाले बाबा (newstrack)

Maha Kumbh 2025: संतों के लिए महाकुंभ का स्नान अमृत स्नान से कम नहीं है। इसके लिए वह देश दुनिया के कोने कोने से महाकुंभ प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे ही एक संत लगातार दो महीने साइकिल चलाकर औरंगाबाद बिहार से प्रयागराज पहुंचे हैं।

दो महीने लगातार चलाई साइकिल तक मिला संगम का किनारा

महाकुंभ हर साधु संत के पुण्य स्नान का महापर्व है। इस अमृत पर्व में स्नान करने के लिए एक साधु ने एक हजार किलोमीटर की यात्रा साइकिल से तय की और फिर पहुंच गया त्रिवेणी के तट प्रयागराज जहां 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होना है।

ये संत है रामानुज ब्रह्मचारी जो औरंगाबाद बिहार के रहने वाले हैं। त्रि दंडी स्वामी के शिष्य रामानुज ब्रह्मचारी का कहना है कि पिछले दो महीने सात दिन से वह अपने गृह नगर औरंगाबाद से लगातार साइकिल चलाकर प्रयागराज पहुंचे हैं। अब वह पूरे कुंभ तक महाकुंभ में रहेंगे और सभी स्नान पर्व में स्नान करेंगे। रामानुज ब्रह्मचारी बताते हैं कि एक साल से उनका संकल्प है कि सभी तीर्थ की यात्रा वह साइकिल से करेंगे। वह जहां भी जाते है अपनी वॉटर प्रूफ साइकिल से ही जाते हैं। अब तक रामानुज आठ हजार किमी साइकिल चलाकर तीर्थ यात्रा कर चुके हैं।

बंटेंगे तो कटेंगे के संदेश से हिंदुओं को जागरूक करेंगे

जनवरी 2025 से महाकुंभ का आयोजन होना है लेकिन महाकुंभ ने पुण्य अर्जित करने के लिए अभी से साधु संत और श्रद्धालु पहुंचना शुरू हो गए हैं। महाकुंभ में एक साधु तो एक हजार किमी साइकिल चलाकर महाकुंभ पहुंचा है। एक हजार किलोमीटर की साइकिल से यात्रा कर प्रयागराज महाकुंभ आए हैं साइकिल वाले साधु रामानुज ब्रह्मचारी का संकल्प भी अलग है। संत रामानुज ब्रह्मचारी हिंदुओं को जोड़ने और हिंदुओं में जातीय राजनीति के खिलाफ अभियान चलाना चाहते हैं। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से वह अपील करेंगे कि हिंदुओं की रक्षा के लिए सभी लोग मिलकर एक हो जाए। आपस में बटकर सनातन को कमजोर करने वाली जातीय व्यवस्था से ऊपर उठकर सबको एक होने की वह अपील करेंगे।

Tags:    

Similar News