Mahakumbh Traffic Alert: महाकुंभ ने बिगाड़ दी यूपी की ट्रैफिक व्यवस्था! हांफ रहे हाइवे, प्रयागराज पहुंचे एडीजी लॉ एंड ऑर्डर
Mahakumbh Traffic Alert: प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ रहा है। जाम पर काबू पाने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश विशेष विमान से प्रयागराज पहुंच चुके हैं।;
prayagraj news
Mahakumbh Traffic Alert: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ने आधे मध्यांचल से लेकर पूर्वांचल की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था बिगाड़ दी। हाल ये हो गया कि प्रयागराज समेत आस-पास के जिलों की सीमाएं बंद करनी पड़ी। एक दो किमी नहीं बल्कि लोग 100-100 किमी के जाम में फंस कर त्रस्त हो गए। प्रयागराज तो भारी भीड़ से जूझ ही रहा लेकिन अब रामनगरी में भी मुसीबत बढ़ गई है। दर्शनार्थी कई-कई किलोमीटर लंबे जाम में भूखे प्यासे जूझ रहे हैं।
प्रयागराज, अयोध्या और वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं को पैदल चलना पड़ रहा है। जाम पर काबू पाने के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश विशेष विमान से प्रयागराज पहुंच चुके हैं। पहले बात करते हैं प्रयागराज की तो संगम नगरी में बीते दो दिनों में फिर अचानक भीड़ बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर घंटे आठ हजार से अधिक वाहन प्रयागराज की ओर रेंग रहे हैं। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि संगम में नहाने के लिए 8-10 किमी पैदल चलना पड़ रहा है।
वहीं कल देर शाम भीड़ इतनी बढ़ गई कि संगम स्टेशन बंद करना पड़ा। लोग चार-चार और पांच-पांच घंटे खड़े रहे। ऐसे में लोग भूखे प्यासे परेशान हो रहे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि बढ़ती भीड़ ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्था बिगाड़ या फिर पहले से इतनी भीड़ के हिसाब से व्यवस्था नहीं की गई। प्रयागराज के अखाड़े अब काशी की ओर जाने लगे हैं। वहीं, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालु भी काशी की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसी स्थिति में वाराणसी की गलियों के तो ये हाल हो गए पुलिस अधीक्षक को खुद खड़े होकर ट्रैफिक संचालन करना पड़ा। इसके साथ ही बढ़ती भीड़ और गाड़ियों के चलते लोगों को शहर के बाहर ही रोक दिया जा रहा है।
वाराणसी के साथ चंदौली और चित्रकूट में भी प्रवेश रोक-रोक कर दिया जा रहा। अयोध्या में भी इतनी भीड़ हो गई कि अफसरों के पसीने छूट गए। मालूम हो कि बढ़ती भीड़ की वजह से 26 जनवरी के बाद से ही अयोध्या प्रवेश सीमा पर ही वाहनों को रोका जाने लगा। बीते करीब 15 दिनों से रोजोना 3 लाख से अधिक लोग दर्शन कर रहे हैं। भीड़ अधिक होने की वजह से राम पथ से लोगों तीन-चार किमी पैदल चलना पड़ रहा है। रविवार से लेकर अब तक भीड़ इतनी बढ़ गई रोक-रोक कर वाहनों को प्रवेश दिया जा रहा है।
दूसरे राज्यों के भाजपा कार्यकता पहुंचे मदद के लिए
प्रयागराज के रास्तों पर भारी भीड़ और ट्रैफिक जाम को देखते हुए बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया। पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं से कहा कुंभ यात्रियों को खाना-पानी देने और ट्रैफिक की व्यवस्था संभालने में प्रशासन का सहयोग करें। वहीं, रेल मंत्री अश्विण वैष्णव ने भी महाकुंभ को लेकर समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिये कि श्रद्धालुओं की पहुंचने में मदद करें।
अखिलेश यादव ने व्यवस्थाओं पर खड़े किए सवाल
सपा प्रमुख खिलेश यादव जाम में फँसे लोग अपने वाहनों में क़ैद घंटों से क़ैद हैं। दैनंदिनी ज़रूरतों के लिए महिलाओं तक के लिए कोई स्थान नहीं है। जो लोग रास्तों में बेसुध हो रहे हैं, उनकी देखभाल का कोई इंतजाम नहीं है। श्रद्धालुओं के मोबाइल फ़ोन की बैटरी ख़त्म हो गयी है, जिससे उनका अपने लोगों से संपर्क टूट गया है। संपर्क और सूचना के अभाव में लोगों में बेचैनी बढ़ गयी है। हालातों पर क़ाबू पाने के लिए कोई ज़िम्मेदार मंत्री या व्यक्ति नहीं दिखाई दे रहा है।
मुख्यमंत्री तो पूरी तरह से नाकाम साबित हो ही चुके हैं साथ ही प्रयागराज से संबंधित उपमुख्यमंत्री और कई जानेमाने मंत्रीगण नदारद हैं। जिन्हें जनता के बीच होना चाहिए था वो घरों में बैठे हैं। जो सिपाही, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी या सफ़ाईकर्मी दिनरात निष्ठापूर्वक भूखे-प्यासे डटे हैं, उनके भोजन पानी की कोई व्यवस्था दिखाई नहीं दे रही है। अधिकारी कमरों में बैठकर आदेश तो दे रहे हैं लेकिन ज़मीन पर नहीं उतर रहे हैं।
प्रयागराज के नगरवासियों को गंदगी, जाम और महंगाई के सिवा कुछ भी नहीं मिला है। सुनने में आया है कि अब भाजपाई श्रद्धालुओं पर ही ये आरोप लगा रहे हैं कि जब पता है कि हर तरफ़ बद इंतज़ामी फैल गयी है कि तो श्रद्धालु आ ही क्यों रहे हैं। कोई प्रदेश में हादसे के मारे लोगों को अपने हाल पर छोड़कर दूसरे प्रदेश में समारोह में शामिल हो रहा है कोई विदेश चला जा रहा है, श्रद्धालुओं का पुरसाहाल कोई है क्या?
रामनगरी में उमड़ा आस्था का सैलाब, महाकुंभ से बड़ी संख्या में श्रद्धालु लगातार पहुंच रहे हैं अयोध्या, अयोध्या में श्रद्धालु कर रहे हैं दर्शन और पूजन, श्रद्धालुओं की बढ़ती तादाद में अयोध्या को किया जाम, अयोध्या शहर से लेकर गलियों और ग्रामीण क्षेत्रों तक श्रद्धालुओं की है दस्तक। जगह-जगह लगा है कई किलोमीटर लंबा जाम, शहर में प्रवेश मार्ग पर भी गाड़ियों की लंबी कतार है देखी जा रही, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर के बाहर जगह-जगह बनाया गया होल्डिंग एरिया, कतार में लगाकर श्रद्धालुओं को कराया जा रहा है दर्शन। राम मंदिर और हनुमानगढी पर कई किलोमीटर लम्बी लगी है आस्था का कतार, लखनऊ गोरखपुर प्रयागराज और अंबेडकर नगर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगा है कई किलोमीटर लंबा जाम।
अफसरों की प्लानिंग में कमी
प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद से ही मेलाधिकारी किरण विजय आनंद समेत एसपी राजेश द्विवेदी और डीआईजी वैभव कृष्ण की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने सवाल किया कि किरण विजय आनंद हों या राजेश द्विवेदी पूर्व में इन्होंने ऐसी कौन सी बड़ी जिम्मेदारियां निभाई थी जिससे इनको मेला की इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई। करोड़ों के श्रद्धलुओं के पहुंचे का अंदेशा पहले से ही था इसके बाद भी व्यवस्था नहीं की गई। पू्र्व में आयोजित मेला के अधिकारियों या अनुभवशील अधिकारियों की ड्यूटी लगानी चाहिए थी।