Siddharthnagar News: कपिलवस्तु महोत्सव की तैयारी की बैठक डीएम की अध्यक्षता में हुई, पांच दिवसीय महोत्सव का होगा आयोजन
Siddharthnagar News: कपिलवस्तु महोत्सव की तैयारी बैठक जिलाधिकारी/अध्यक्ष कपिलवस्तु महोत्सव समिति डीएम संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।;
Siddharthnagar News: कपिलवस्तु महोत्सव की तैयारी बैठक जिलाधिकारी/अध्यक्ष कपिलवस्तु महोत्सव समिति डीएम संजीव रंजन (DM Sanjeev Ranjan) की अध्यक्षता एवं एसपी अमित कुमार आनन्द एवं सीडीओ/सचिव कपिलवस्तु महोत्सव समितिजयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में 28 जनवरी से 1 फरवरी तक पांच दिवसीय कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
डीएम संजीव रंजन ने बैठक में उपस्थित लोगो को जानकारी देते हुए बताया कि हमारा एवं जिला प्रशासन के सभी प्रशासनिक अधिकारियों का प्रयास होगा कि इस वर्ष गतवर्षो की अपेक्षा में कपिलवस्तु महोत्सव का आयोजन पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न कराया जायेगा। इसके साथ ही साथ यह प्रयास होगा कि कपिलवस्तु के कार्यक्रमों में विशेष रूप से जनपद के गावों से लेकर एवं जनपद की ऐतिहासिक स्थलो को प्रदर्शनी के रूप में सम्मिलित किया जायेगा।
जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं युवा कल्याण अधिकारी खेल का आयोजन के लिए अपनी रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसके साथ ही काला नमक उत्पादन एवं विपणन पर गोष्ठी, स्वच्छ भारत मिशन कार्यशाला/प्रशिक्षण, आशा सम्मेलन, बेसिक शिक्षा विभाग का शैक्षणिक उन्नयन सम्मेलन कराया जायेगा।
कपिलवस्तु महोत्सव का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराने का निर्देश
इसके साथ ही डीएम ने कपिलवस्तु महोत्सव का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्देश दिया कि होर्डिंग्स की डिजाइनिंग इस प्रकार हो जिससे जनपद की थीम प्रदर्शित हो। स्मारिका प्रकाशन हेतु सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को सम्मिलित करने का निर्देश दिया जिससे उनकी देखरेख में स्मारिका प्रकाशन हो। निर्देश दिया कि स्मारिका के विमोचन हेतु 50 प्रतियां पहले प्रकाशित करायी जाये तथा इसे सम्मिलित कर कुल 1000 प्रतियां प्रकाशित करायी जायेगी। डीएम ने कपिलवस्तु महोत्सव में छोटे कलाकारो को मौका दिये जाने का निर्देश दिया गया।
निमंत्रण कार्ड एवं होर्डिंग की डिजाइनिंग जिला विकास अधिकारी एवं अन्य संबधित अधिकारीगण की देखरेख में कराया जाए। डीएम ने बताया कि पांच दिवसीय कार्यक्रमो में भोजपुरी नाइट, स्थानीय कलाकारो की प्रस्तुति, बच्चो/स्कूली बच्चो के कार्यक्रम, कव्वाली नाईट, स्थानीय कवि सम्मेलन, अन्तर्राष्ट्रीय कवि सम्मेलन, लोक कलाकारो की प्रस्तुति करायी जायेगी। इसके अलावा झूला मेला, शिल्प जोन, कामर्शियल जोन, शासकीय प्रदर्शनी, आर्ट गैलरी आदि भी लगायी जायेगी।
ये रहे उपस्थित
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ प्रदीप कुमार यादव, उपजिलाधिकारी न्यायिक प्रियंका चौधरी, क्षेत्राधिकारी नौगढ़, मुख्य कोषाधिकारी/प्र0जिला सूचना अधिकारी विनोद कुमार, पी डी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, एआईजी स्टाम्प राजेश कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, तथा अन्य संबधित अधिकारी व महोत्सव समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।