UP में ट्रैफिक दबाव कम करने को मेट्रो का विकल्प तलाश रही सरकार
योगी सरकार शहरों में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए मेट्रो का विकल्प तलाश रही है। बुधवार को शास्त्री भवन में उनके समक्ष इसका प्रेजेंटेशन हुआ
लखनऊ: योगी सरकार शहरों में ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए मेट्रो का विकल्प तलाश रही है। बुधवार को शास्त्री भवन में उनके समक्ष इसका प्रेजेंटेशन हुआ। सीएम आदित्यनाथ को ‘पर्सनलाइज्ड ट्रांजिट सिस्टम’ (पीआरटी) के विषय में जानकारी दी गई।योगी ने कहा कि पहले यह देखना होगा कि यह सिस्टम आम लोगों के लिए कितना सुलभ है। यह परखने के लिए पहले इसका अध्ययन किया जाना चाहिए। इस तरह की कोई परियोजना लागू करने से पहले उसका विस्तृत अध्ययन जरूरी है।
दुनिया का सबसे अाधुनिकतम ट्रांसपोर्ट सिस्टम है पीआरटी ?
पीआरटी के तहत चलने वाली ड्राइवरलेस पाॅड (कार) काॅलम पर बने हुए स्ट्रक्चर पर चलेगी। यह यात्रियों के बटन दबाने पर स्वतः उनके पास पहुंच जाएगी। यह ‘आॅलवेज आॅन, आॅलवेज अवेलेबल’ के सिद्धान्त पर कार्य करेगी और यात्री को अपने गंतव्य तक नाॅन स्टाॅप पहुंचाएगी। यह वर्तमान में विश्व का सबसे आधुनिकतम ट्रांसपोर्ट सिस्टम है।