जब भी दलितों वंचितों की दुनिया में बात होती हैं डॉ. अम्बेडकर का जिक्र जरूर आता है - राष्ट्रपति

Dr. Bhimrao Ambedkar Monument :राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने आज लोकभवन में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मारक का शिलान्यास किया।;

Written By :  Shreedhar Agnihotri
Published By :  Shraddha
Update:2021-06-29 15:00 IST

 डॉ. अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलने का आहवान किया (Photo Ashutosh Tripathi)

Dr. Bhimrao Ambedkar Monument : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द (President Ram Nath Kovind) ने आज राजधानी लखनऊ (Lucknow) के मुख्यमंत्री कार्यालय (लोकभवन) में संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) के स्मारक और एवं सांस्कृतिक केन्द्र का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चलने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि लखनऊ से डॉ. अम्बेडकर का विशेष जुडाव रहा है। वह अपनी बातों में लखनऊ के सांस्कृतिक और पौरोणिक महत्व का जिक्र किया करते थें। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर का मानना था कि सरकार का काम सबकी भलाई का ही होना चाहिए।

राष्ट्रपति ने डॉ. अम्बेडकर पर फूल अर्पित किया कहा कि बाबा साहब का मानना था कि हम सब पहले भारतीय हैं और बाद में हिन्दू मुसलमान हैं। उन्होंने याद दिलाया कि आज ही के दिन बाबा साहब ने समता साप्ताहिक पत्र (Samata Weekly Paper) निकालने का काम भी शुरू किया था।

राष्ट्रपति ने डॉ. अम्बेडकर पर फूल अर्पित किया (Photo Ashutosh Tripathi)

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राष्ट्रपति का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर के बताए रास्ते पर चल रही है। योगी ने कहा कि जब भी दुनिया में दलितों वंचितों और कमजोर वर्ग की बात होती है तो सबसे पहले डॉ. अम्बेडकर का नाम श्रद्धा और आस्था के साथ लिया जाता है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. अम्बेडकर पर फूल अर्पित किया (Photo Ashutosh Tripathi)


 

इससे पहले राष्ट्रपति ने यहां बटन दबाकर डॉ. भीमराव अम्बेडकर संस्कृति केन्द्र का शिलान्यास किया। जहां पर डॉ. अम्बेडकर की एक प्रतिमा भी लगाई जानी है। इसके अलावा यहां पर अतिथि गृह और एक बड़ा हाल भी बनाया जाएगा। इससे पहले यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल और मंत्रिमंडल के कई सदस्य मौजूद थें।


दोस्तों देश और दुनिया की खबरों तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News