योगी जी वाह ! प्राथमिक स्कूलों के छात्रों को मिलेंगे जूते, ड्रेस का भी बदलेगा रंग...कहीं भगवा तो नहीं !

Update:2017-04-26 20:42 IST

लखनऊ : लगता है यूपी के नवनियुक्त सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य से पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सभी यादें, या तो मिटा देना चाहते हैं, या फिर टीपू भैया की सभी सपने सरीखी योजनायों पर पड़ी उजली चादर के नीचे से घोटाले सामने लाकर उनकी खटिया खड़ी कर देना चाहते हैं। योगी ने अखिलेश की हर एक योजना पर जाँच बिठा दी है। या फिर बिठाने की तैयारी में हैं, बंद तो लगभग सभी को कर ही चुके हैं, अब नया मामला ले कर योगी परेशान हैं।

ये भी देखें : गोरखपुर में भी दौड़ेगी मेट्रो, तय करेगी 30 किलोमीटर का सफर

पूर्व सीएम अखिलेश ने प्राथमिक स्कूलों की दशा बदलने के लिए काफी कुछ किया। लेकिन योगी को वो सब नापसंद है, नए वाले सीएम साहेब को स्कूल ड्रेस का खाकी रंग पसंद नहीं है। उसका रंग बदलने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। लेकिन रंग कौन सा होगा, ये किसी को नहीं पता। दिन रात चिंतन-मंथन ज़ारी है, हाँ! स्कूल बैग का डिजायन योगी को बहुत पसंद आया है, पसंद क्यों नहीं होगा आखिर पीएम के साथ किसे अपने तस्वीर पसंद नहीं होगी।

अपने सीएम इस बार स्कूली बच्चों को पहनने के लिए जूते देने वाले हैं। जो ऐसे मिटिरियल के होंगे जो बिना पालिश के भी चमकेंगे, और बारिश में खराब भी नहीं होंगे। अच्छा भी है! सर्दी गर्मी और बारिश में बच्चे संक्रमण से तो बचेंगे।

आपको बता दें प्राथमिक शिक्षा विभाग के प्रजेंटेशन के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ड्रेस का रंग बदलने की बात कही थी। इसके बाद एक मंत्री जी ने तुरंत राय दे दी की भगवा रंग में रंग दी जाए। लेकिन ये प्रस्ताव ख़ारिज कर दिया गया। पार्टी को लगा कि इससे विरोधियों को एक और मौका मिलेगा हमले का। वहीँ पार्टी का एक धड़ इसे भगवा रंग में भी रंगने के पक्ष में है।

इसके बाद अधिकारियों ने सीएम को कई स्कूलों के ड्रेस दिखाए। लेकिन उन्हें कोई रंग पसंद नहीं आया। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द ड्रेस के रंग का चुनाव कर छात्रों को मुहैया करा दिया जाये।

आपको बता दें इस समय सूबे में 1 लाख 41 हजार प्राथमिक स्कूल हैं। इनमें से 1 लाख 9 हजार देहातों में चलते हैं। यहाँ लगभग 24 लाख छात्र हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें, इस समय राज्य में नया सत्र आरंभ हो चुका है। लेकिन इन स्कूलों के छात्रों के पास न तो किताबें हैं और न ही अभी तक उन्हें ड्रेस मिली है। उस पर भी सुनने को मिल रहा है, कि योगी सरकार इन स्कूलों में योग शिक्षा भी देने का मन बना चुकी है, लेकिन कब कैसे ये किसी को नहीं पता।

Tags:    

Similar News