प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गया जेल
तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम भूलिया निवासी सर्फूदीन पुत्र मंसूर ने बीते दिन सोशल मिडिया में प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी किया था। जिसको लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराया था । कई दिनों से इस प्रकरण को लेकर माहौल गर्म चल रहा था।;
कुशीनगर: जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के एक युवक को देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना महंगा पड़ गया है, पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार तरयासुजान थाना क्षेत्र के ग्राम भूलिया निवासी सर्फूदीन पुत्र मंसूर ने बीते दिन सोशल मिडिया में प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी किया था। जिसको लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराया था । कई दिनों से इस प्रकरण को लेकर माहौल गर्म चल रहा था।
ये भी देखें: ‘महिला विरोधी’ वीडियो को लेकर कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज
इस सम्बन्ध में तरयासुजान के थानाध्यक्ष सुशील कुमार शुक्ल ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के बारे में अभद्र टिप्पणी करने सम्बन्धी मिले प्रार्थना पत्र का जांच किया गया, मामला सत्य पाए जाने पर अभियुक्त के खिलाफ धारा 504 व 67आई टी एक्ट का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, आज उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।