मेडिकल कॉलेज अधिकारियों-छात्रों की गुंडागर्दी, SP नेताओं को दौड़ाकर पीटा

Update:2016-08-12 21:05 IST

हापुड़ : पिलखुवा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-24 स्थित सरस्वती मेडिकल कॉलेज में समाजवादी पार्टी के नेताओं को कॉलेज कर्मचारियों और छात्रों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इस दौरान घटना की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के कैमरे भी तोड़ दिए गए। पीडि़त मीडियाकर्मियों ने कोतवाली में तहरीर देकर नुकसान की भरपाई करने और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

ये है मामला :

-गांव अनवरपुर में सरस्वती मेडिकल कॉलेज है।

-गांव डूहरी निवासी गुलशन को इलाज के लिए इसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

-गुलशन के परिजनों का आरोप था कि अस्पताल परिसर में संचालित मेडिकल स्टोर पर महंगी दवाएं मिल रही हैं।

-परिसर में जो दवाई 950 रुपए में मिल रही है, वही शहर के अन्य मेडिकल स्टोर पर 450 रुपए में मिल रही है।

-मरीज के परिजन का आरोप था कि ऐसा कर अस्पताल प्रशासन अवैध उगाही कर रहा है।

ये भी पढ़ें ...पुलिस ने 4 गोकशों को पकड़ा, पुलिस पर हमले के बाद भारी पुलिस फोर्स तैनात

नेताओं की अधिकारियों-छात्रों से हुई झड़प

-इस सूचना के बाद कुछ सपा नेता अस्पताल पहुंचे।

-इनमें सपा जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर, सपा छात्र सभा के प्रदेश सचिव पंकज त्यागी सहित अन्य नेता थे।

-वहां पहुंचे सपा नेताओं की इस मुद्दे अस्पताल अधिकारी से तीखी नोंकझोंक हो गई।

-इसे देखते हुए अस्पताल कर्मचारी और मेडिकल कॉलेज के छात्र जमा हो गए।

ये भी पढ़ें ...गाजियाबाद गोलीकांडः माया ने कहा-नहीं संभल रहा यूपी तो इस्‍तीफा दे दें सीएम

सपा नेताओं को दौड़ा-दौड़कर पीटा

-प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया झड़प इतनी बढ़ी कि सपा जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर, संजय यादव,पंकज त्यागी सहित अन्य नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।

-सपा नेताओं ने वहां से भगाकर अपनी जान बचाई।

-इस घटना में सपा प्रदेश सचिव पंकज त्यागी घायल हो गए।

कॉलेज प्रशासन ने भी दी तहरीर

-दूसरी और घटना की कवरेज करने पहुंचे मीडियाकर्मियों के कैमरे तोड़ दिए गए। इससे मीडियाकर्मी गुस्से में दिखे।

-उन्होंने कोतवाली में तहरीर देकर नुकसान की भरपाई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।

-सरस्वती मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने भी सपा नेताओं के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

-पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें ...सर्वदलीय बैठक खत्म, PM बोले- अब सिर्फ PoK पर होगी पाकिस्तान से बात

साजिशन हमले का आरोप

-घटना के संबंध में सपा जिलाध्यक्ष किशन सिंह तोमर का कहना है,कि वे सपा नेताओं के साथ अवैध उगाही का विरोध करने अस्पताल पहुंचे थे।

-उनके ऊपर साजिश के तहत मेडिकल कॉलेज अधिकारियों और छात्रों ने जानलेवा हमला किया।

-वह अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराएंगे।

Tags:    

Similar News