प्रो.संगीता श्रीवास्तव, प्रो. राजेन्द्र सिंह 'रज्जू भैया' विवि की कुलपति घोषित
प्रो. संगीता इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर हैं। राज्यपाल ने प्रो. संगीता को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए विवि का कुलपति नियुक्त किया है।
लखनऊ: उत्तरप्रदेश के राज्यपाल रामनाईक ने प्रो. संगीता श्रीवास्तव को प्रयागराज स्थित प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भय्या) विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। यह जानकारी मंगलवार को राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव हेमन्त राव ने दी।
ये भी देखें : गजब ! बच्चों को बापू की शिक्षा देने के लिए ये करने जा रही है यूपी सरकार
प्रो. संगीता इलाहाबाद विश्वविद्यालय में गृह विज्ञान विभाग में विभागाध्यक्ष पद पर हैं। राज्यपाल ने प्रो. संगीता को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए विवि का कुलपति नियुक्त किया है।
ये भी देखें : दलितों पिछड़ों की उपेक्षा कर कल्याणकारी राज्य की स्थापना नहीं: मौर्य
गौरतलब है कि इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय को राज्यपाल रामनाईक ने उप्र राज्य विवि संशोधन अध्यादेश-2019 के तहत 07 मई, 2019 को नाम परिवर्तित करके प्रो.राजेन्द्र सिंह(रज्जू भैया) विश्वविद्यालय करने का निर्णय लिया। प्रो.राजेन्द्र सिंह 'रज्जू भैया' राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चतुर्थ सरसंघचालक थे।