ये है यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' के मिनट टू  मिनट कार्यक्रम 

प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) अनूप चन्द्र पाण्डेय ने 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' के मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी कि;

Update:2018-02-19 18:45 IST
ये है यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' के मिनट टू  मिनट कार्यक्रम 

लखनऊ: प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आईआईडीसी) अनूप चन्द्र पाण्डेय ने 'यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018' के मिनट टू मिनट कार्यक्रम जारी किया।

समिट का उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी सुबह 9.30 बजे करेंगे।राजधानी लखनऊ में पहली बार 21 और 22 फरवरी को यूपी इंवेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है।यूपी इन्वेस्टर्स समिट के लिए सरकार के साथ ही साथ जिला प्रशासन अलर्ट पर है। आयोजन में कोई कमी नहीं रह जाए इसके लिए सरकार और प्रशासन द्वारा एक से एक बढ़कर इंतजाम किए जा रहे हैं। खुद सीएम योगी आयोजन को सफल बनाने के लिए लगातार बैठक कर रहे हैं।

पांडेय ने कहा कि पहला सेशन Finland का है जबकि दूसरे सेशन की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु करेंगे। दूसरा सत्र Netherlands का होगा जो दो बजे शुरू होगा।

केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी इलेक्ट्रिक वाहनों की प्रदर्शनी देखेंगे।सीएम 4बजे से 6 बजे तक कंपनियों के मुख्य अधिशासी अधिकारी से मिलेंगे । शाम 7.30-8.15 तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे ।

उन्होंने कहा कि दूसरे दिन 22 फरवरी को चेक रिपब्लिक का सेशन है।वितत मंत्री अरूण जेटली कुछ देर से आएँगे। शाम 4.30 -5.30 बजे समापन सत्र में राष्ट्रपति रहेंगे । इसमें अरुण जेटली भी रहेंगे।

यूपी के मंत्री सतीश महाना ने कहा कि 2-4 के बीच mou साइन करने वालों का सम्मान किया जाएगा।अब तक 900 mou साइन हो चुके हैं। समिट की तैयारी पिछले नवम्बर से शुरू कर दी गई थी।इसके लिए पूरे देश में औद्योगिक असोसीएशन और इंडस्ट्रीयलिस्ट से बात की गई।यूपी में बहुत बड़ा बाज़ार है।संसाधन की भी कोई कमी नहीं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि यूपी को मोदी के सपनो का राज्य बनाना है। आज भी तीन mou साइन किये गए हैं। पिछले 27 साल में ऐसा आयोजन नहीं हुआ है, ना कभी पढ़ा है।समिट यूपी में रोजगार पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।यूपी के पास पर्याप्त जमीन है

Tags:    

Similar News