योगी सरकार की नई पहल, कोरोना वैक्सीनेशन पर देगी ईनाम

उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिए राज्य सरकार ने ईनामी योजना भी शुरू की है।

Published By :  Vidushi Mishra
Update: 2021-04-04 16:21 GMT

फोटो-सोशल मीडिया

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन को बढावा देने के लिए राज्य सरकार ने ईनामी योजना भी शुरू की है। जिन जिलों में ऐसे 25000 लोग होंगे जिनकी दोनों डोज हो गयी हैं वहां पर लाॅटरी निकालकर उपहार दिए जाएगें। जिन जिलों में 25 से 50 हजार हैं वहां इससे भी बड़े उपहार दिए जाएगे। राज्य सरकार की तरफ से एक बार फिर कहा गया है कि जो लोग 45 वर्ष से अधिक है वो कोविड सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य करायें, जो लोग वैक्सीनेशन कराना चाहते है वह 'कोविन' पोर्टल पर जाकर अपना प्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते है, वो स्वयं अपना आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेन्टर पर जायें। वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी द्वारा पंजीकरण करके टीकाकरण कर दिया जायेगा। निजी चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन के एक डोज का 250 रूपये भुगतान करना होगा।

लाॅटरी निकालकर उपहार देंगे

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कि जिन लोगों ने पहली डोज लेने के बाद अभी तक नहीं ली है वे तत्काल दूसरी डोज अवश्य लें क्योंकि प्रदेश में एक अनूठी योजना चलाई जा रही है जिसमें 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लाॅटरी भी निकालने की योजना है।

जिन जिलों में ऐसे 25000 लोग होंगे जिनकी दोनों डोज हो गयी हैं वहां हम लाॅटरी निकालकर 4 उपहार देंगे। जिन जिलों में 25 से 50 हजार हैं उनमें हम 6 उपहार देंगे और उससे अधिक वालों में 8 उपहार देंगे।

प्रसाद ने बताया कि 'मेरा कोविड केन्द्र' ऐप डाउनलोड करके अपने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी तथा जो जिले में इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड सेंटर है, उस पर फोन करके सूचना दे सकते हैं, जिससे जांच निःशुल्क करवायी जा सकती है। निजी प्रयोगशाला में जांच के लिए 700 रूपये का भुगतान करना होगा।


पिछले 24 घंटे में 4164 नये मामले 

घर से सैम्पल कलेक्ट किया जायेगा तो 900 रूपये का भुगतान करना होगा। उन्होंने बतया कि जिलो में जो भी कोविड के अस्पताल हैं, चाहे वो सरकारी या निजी क्षेत्र के हों, हर एक अस्पताल के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती की जायेगी।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में गत एक दिन में कुल 1,77,695 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,54,13,966 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 4164 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 19,738 कोरोना के एक्टिव मामले में से 10,666 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 434 मरीज अपना इलाज करा रहे है, इसके अलावा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क इलाज करा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 6,01,440 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,90,117 क्षेत्रों में 5,17,507 टीम दिवस के माध्यम से 3,17,06,947 घरों के 15,38,31,874 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

Tags:    

Similar News