लखनऊ: आरएलबी स्टूडेंट पूजा (बदला हुआ नाम) को न्याय दिलाने के लिए सदन से लेकर सड़क तक हंगामा हो रहा है। मंगलवार को एक तरफ विपक्ष ने विधानसभा में हंगामा किया तो दूसरी ओर आम आदमी पार्टी, कई समाजिक संगठनों और आम लोगों ने जीपीओ पर प्रदर्शन किया।
-आम आदमी पार्टी के नेताओं ने प्रदर्शन डीएम को ज्ञापन सौंपने की कोशिश की।
-पुलिस ने उन्हें आग नहीं बढ़ने दिया। पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी हुई।
-प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं मधु गर्ग ने कहा कि जब सीएम साहब की दहलीज पर बेटियां सुरक्षित नहीं तो दूरदराज के इलाकों में क्या हालत होगी।
'हत्यारों को मिले सजा'
-एडवा की अगुवाई में सामजिक संगठनों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने की मांग की।
-स्टूडेंट के हत्यारों को जल्द पकड़ने और उन्हें सजा देने की मांग की।
स्लाइड्स में देखिए, प्रदर्शन की और फोटोज...
[su_slider source="media: 9732,9730,9733,9731" data-width="620" data-height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" autoplay="0" speed="0"] [/su_slider]
विधानसभा में विपक्ष ने उठाया मुद्दा
पूजा के रेप और मर्डर का मुद्दा विधानसभा में भी गूंजा। विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया। बीएसपी और कांग्रेस ने वॉकआउट भी किया। वहीं, बीजेपी के विधायकों ने वेल में आकर हंगामा किया, जिससे विधानसभा की कार्यवाही भी कुछ देर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सरकार पर वार
-प्रश्नकाल शुरू होते ही बसपा और कांग्रेस के विधायकों ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर हंगामा शुरू कर दिया।
-उनका कहना था कि छात्रा की लाश सीएम आवास, डीजीपी ऑफिस और 1090 से कुछ ही दूरी पर मिली।
-ये मामला सरकार के प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था के दावों की पोल खोलने के लिए काफी है।
-नेता विरोधी दल स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस मामले को लेकर सरकार को आड़े हाथों लिया और चर्चा कराए जाने की मांग की।
क्या है मामला?
-10 फरवरी को घर से एग्जाम देने निकली स्टूडेंट का शव सीएम आवास के पास पार्क रोड पर मिला था।
-पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके साथ निर्भया जैसी बर्बरता हुई थी।
-हत्या के बाद उसके शव को पेड़ पर टांग दिया गया था।