DND को टोल फ्री कराने चले प्रदर्शनकारी गिरफ्तार, धरना जारी रखने का ऐलान

Update:2016-08-30 00:04 IST

नोएडाः दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाइवे को टोल फ्री कराने के लिए सोमवार को दूसरे दिन भी धरना दे रहे जनहित मोर्चा के प्रदर्शनकारियों को शाम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्रदर्शनकारियों ने लगातार दूसरे दिन बिना टोल के वाहनों को यहां से निकाला था। पुलिस ने शाम करीब छह बजे इन्हें हटने की चेतावनी दी थी, जिसे अनसुना करने पर गिरफ्तारी की गई। जनहित मोर्चा ने प्रदर्शन जारी रखने का ऐलान किया है।

बिना टोल दिए निकाले वाहन

सोमवार को जनहित मोर्चा के प्रदर्शनकारी सुबह ही डीएनडी टोल पर पहुंच गए और कब्जा जमा लिया। दिल्ली से नोएडा और दूसरी तरफ जाने वाली गाड़ियां उन्होंने बिना टोल दिए निकालनी शुरू कर दीं। प्रदर्शनकारी कह रहे हैं कि डीएनडी के टोल फ्री होने तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इसमें उनका साथ दो दर्जन से ज्यादा सामाजिक संगठन भी दे रहे हैं। पुलिस प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर सेक्टर-6 थाने ले गई।

सोमवार को डीएनडी से बिना टोल दिए निकलती गाड़ियां

फ्री में निकल गईं करीब 1 लाख गाड़ियां

डीएनडी से हर रोज लाखों गाड़ियां निकलती हैं। सोमवार को यहां प्रदर्शन की वजह से करीब एक लाख गाड़ियां फ्री में निकल गईं।प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि डीएनडी एक बड़ा घोटाला है। उन्होंने डीएनडी से टोल हटाने और घोटाले की जांच सीएजी से कराने की मांग संबंधी सीएम के लिए ज्ञापन भी सौंपा।

Tags:    

Similar News