पेपर लीक मामला: लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच के मुताबिक कोलकाता की एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कौशिक ने आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार के साथ मिलकर पेपर लीक किया और फिर 2.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक में बेच दिया|
वाराणसी: क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार के साथ ही कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया है| ये गिरफ्तारी 2018 में उत्तर प्रदेश में हुई एलटी ग्रेड (Licentiate Teacher) की परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में हुई है|
क्राइम ब्रांच के मुताबिक कोलकाता की एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक कौशिक ने आयोग की परीक्षा नियंत्रक अंजू लता कटियार के साथ मिलकर पेपर लीक किया और फिर 2.5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक में बेच दिया| क्राइम ब्रांच ने गुरुवार की शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
ये भी पढ़ें— ये हैं मोदी की मिनिस्टर लिस्ट में शामिल यूपी के नेता
क्राइम ब्रांच के हाथ लगी कामयाबी
क्राइम ब्रांच के मुताबिक कौशिक के पास से जून, 2019 में होने वाली पीसीएस मेंस की परीक्षा का भी पेपर मिला है, जिसके बाद इस परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है. लेकिन ये पहला मौका नहीं है, जब आयोग के ऐसे कारनामे उजागर हुए हों| सरकार सपा की हो या बीजेपी की, आयोग ने हर बार लड़कों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ही किया है।
अंजुलता ने किया आरोपों से इनकार
अंजू लता कटियार ने बताया कि ये सारे इल्जाम बेबुनियाद है और मैं पूरी ईमानदारी के साथ 2 साल से काम कर रही हूं। अंजू लता कटियार ने बताया कि इस प्रकार के कृत्य की जांच अवश्य होनी चाहिए मगर मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है।
ये भी पढ़ें— हज कोटा बढ़वाने में मुख्तार अब्बास नकवी की अहम भूमिका रही