लोक सेवा आयोग के पेपर लीक होना नौजवानों के साथ धोखा: कांग्रेस
कांग्रेस पार्टी हमेशा नौजवानों को लेकर चिंतित रही है। पार्टी मांग करती है कि सरकार परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार और सचिव जगदीश के समय में हुई सभी परीक्षाएं निरस्त कर जांच कराए।
लखनऊ: कांग्रेस ने लोक सेवा आयोग के पेपर लीक मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस का आरोप है कि सरकार धांधली करने वाले अफसरों को संरक्षण दे रही है। जांच की मांग के बदले छात्रों पर लाठीचार्ज दर्शाता है कि योगी सरकार जनविरोधी और नौजवान विरोधी है।
ये भी पढ़ें— जो जवान करते हैं रक्षा यहां उन्हीं की लोगों ने की बेरहमी से पिटाई, वजह सिर्फ ये
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने रविवार को कहा कि दो साल से बराबर उत्तर प्रदेश में कोई भी परीक्षा बच नहीं रही, जिसका पेपर लीक न हो रहा हो। भाजपा नौजवानों को ठगने का काम कर रही है जितनी भी परीक्षाएं हुईं सभी के पेपर लीक हुए। चाहे वह नलकूप ऑपरेटर हो, बिजली विभाग में हो, शिक्षकों की भर्ती हो, सब इंस्पेक्टर की भर्ती हो, पुलिस की भर्ती हो, या नर्सों की भर्ती। लोक सेवा आयोग में पेपर लीक में सीधे परीक्षा कराने वाले जिम्मेदार अफसरों की मिलीभगत दर्शाती है भाजपा सरकार भ्रष्टाचारी अधिकारियों को संरक्षण दे रही है।
कांग्रेस पार्टी हमेशा नौजवानों को लेकर चिंतित रही है। पार्टी मांग करती है कि सरकार परीक्षा नियंत्रक अंजू कटियार और सचिव जगदीश के समय में हुई सभी परीक्षाएं निरस्त कर जांच कराए। जितने भी नौजवान इस परीक्षा में प्रभावित हुए हैं उन्हें मुआवजा दे।। कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को सड़क से सदन से तक उठाएगी और नौजवानों के साथ सरकार के खिलाफ संघर्ष करेगी, जब तक उत्तर प्रदेश के नौजवानों को इंसाफ नहीं मिल जाता।
ये भी पढ़ें— क्या चुनाव में करारी हार के बाद एक होंगे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम ने दिया संकेत!