Basti News: भाजपाइयों पर प्रशासन के चले डण्डे, प्रत्याशी से पर्चा छीनने का मामला
भाजपा कार्यकर्ताओं ने दबंगई दिखते हुए नामांकन कक्ष में धुसकर प्रत्याशी से पर्चा छीनने का प्रयास किया।;
बीजेपी कार्यकर्ताओं को खदेड़ती पुलिस pic(social media)
Basti News: बस्ती जिले के गौर में ब्लाॅक प्रमुख चुनाव के अन्तर्गत नामांकन के दौरान भाजपा गुंडई पर उतर आये। भाजपा कार्यकर्ताओं ने दबंगई दिखते हुए नामांकन कक्ष में धुसकर प्रत्याशी से पर्चा छीनने का प्रयास किया। जिससे माहौल बिगड़ गया। बिगड़ते माहौल पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने भाजपाइयों पर लाठी-डंडे बरसाये।