Chandauli News: तालाब में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, ग्रामीणों के उड़े होश, पकड़ने में जुटी वन विभाग की टीम

Chandauli News: यूपी के चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र के विजय पुरवा गांव के तालाब में मगरमच्छ देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

Report :  Ashvini Mishra
Published By :  Shweta
Update:2021-08-10 19:18 IST

मगरमच्छ को पकड़े हुए वन विभाग की टीम 

Chandauli News: यूपी के चंदौली जनपद के चकिया क्षेत्र के विजय पुरवा गांव के तालाब में मगरमच्छ देखने के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीण तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर तथा वन विभाग को दिए। ग्रामीणों के सहयोग से वन विभाग तालाब में जाल डालकर मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास में जुटी हुई है।

आपको बता दें कि चंदौली जिले के चकिया क्षेत्र में आए दिन मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में घूमते हुए देखे जाते हैं,जिससे लोगों में हड़कंप मच गया है।इसके पहले मगरमच्छ के प्रहार से कई लोगों की जानें भी जा चुकी है। जिससे लगातार ग्रामीणों में भय बना रहता है। मंगलवार को जब ग्रामीणों ने विशालकाय मगरमच्छ को विजयपुरवा गांव के तालाब में देखा तो भय के मारे पसीना छूटने लगा ।तत्काल इसकी सूचना 112 नंबर पर देते हुए वन विभाग को दिया। जिस पर वन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर जाल से मगरमच्छ को पकड़ने के प्रयास में जुट गई ।


ग्रामीणों ने बताया कि पास में ही चंद्रप्रभा नदी है जिससे मगरमच्छ निकल कर आए दिन रिहायशी इलाकों में घूमते रहते हैं और इन मगरमच्छों के द्वारा कई लोगों की जान भी ले ली गई है। जिससे ग्रामीणों में लगातार मगरमच्छ देखने के बाद दहशत की स्थिति बनी हुई है। हालांकि 2 घंटे से वन विभाग की टीम मगरमच्छ को पकड़ने में लगी हुई है लेकिन मगरमच्छ अभी पकड़ से दूर है। ग्रामीण पूरी तरह से मगरमच्छ को पकड़ने के लिए तालाब के आसपास डटे हुए हैं जब तक मगरमच्छ नहीं पकड़ जाता है तब तक ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। 


अभी जुलाई महीने में ही एक मगरमच्छ चकिया के लतीफ साहब बंधे के पास रिहायशी इलाके में सुबह घूमते हुए मिला था जिसे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा था। बारिश के मौसम में मगरमच्छ अक्सर नदी से निकलकर रिहायशी इलाकों की ओर शिकार के तलास में निकल जाते हैं, जिसका परिणाम है कि अगर ग्रामीण सतर्क नहीं रहे तो उनके लिए खतरा हो जाता है। इसीलिए वन विभाग भी लगातार लोगों को जागरुक करता रहता है।

Tags:    

Similar News