UP Election 2022: BJP सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह बोले, जहां आतंकी पलेंगे वहां घरों में घुस कर मारेंगे, देखें VIDEO

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंदौली जनपद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने एक बेतुका बयान दिया।

Published By :  Bishwajeet Kumar
Written By :  Ashvini Mishra
Update:2022-02-26 18:16 IST

भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (तस्वीर साभार : सोशल मीडिया)

चंदौली। जनपद में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है और नेताओं के बड़ बोलेपन का क्रम भी जारी हो गया है। शनिवार को जनपद के नेशनल हाईवे के करीब यथार्थ नर्सिंग होम में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) ने एक बेतुका बयान दिया। उन्होंने चंदौली के युवकों का आह्वान करते हुए कहा है कि जो देश के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं हम उनके घरों में घुस-घुस कर मारेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि जहां आतंकी पलेंगे वहां घरों में घुस-घुस कर मारेंगे। हालांकि आतंकवादी गतिविधियों की जवाब सरकार दे रही है लेकिन खुले मंच पर भारतीय जनता पार्टी के नेता का इस तरह बयान देना समाज में माहौल बिगाड़ने का काम करेगी। चुनावी समर में सभी पार्टियां अपने अपने वोटरों में जोश भरने के लिए इस तरह के अनर्गल बयान देने में लगी हुई है। पांचवें चरण के बाद चंदौली भी इन्हीं तरह के बयानों के लिए अखाड़ा बनता नजर आ रहा है।

सांसद ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित

भाजपा के वरिष्ठ सांसद बृजभूषण शरण सिंह कार्यकर्ता सम्मेलन में संबोधित करते हुए यह भी कहा कि, मैं पार्टी के लिए दिलों जान से लगा रहता हूं और मैं अपने खर्चे पर हेलीकॉप्टर लेकर चल रहा हूं और पार्टी से किसी भी तरह की कोई मांग नहीं करता। देश हित में सभी को भारतीय जनता पार्टी के साथ आना चाहिए और सरकार बना कर देश विरोधी ताकतों को परास्त करने व विकास करने के लिए एकजुट होने की जरूरत है।


Full View


बीजेपी प्रत्याशी के लिए जनसभा को किया संबोधित

बृजभूषण शरण सिंह जनपद के सैयदराजा विधानसभा के धानापुर में भी भाजपा के विधायक प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए शहीद धरती पर पहुंचकर स्वतंत्रता की लड़ाई में अपनी जान गवाने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

Tags:    

Similar News