Yogi Ka Janata Darbar: गोरखपुर के जनता दरबार में सीएम ने ली अधिकारियों की क्लास, जानिए किस बात पर भड़के मुख्यमंत्री
Yogi Ka Janata Darbar: गोरखपुर के जनता दरबार में जनपद के बांसगांव (Bansgaon) क्षेत्र की रहने वालीं कुछ महिलाएं व ग्रामीणों ने एक भू-माफिया द्वारा उनकी जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की।;
Yogi Ka Janata Darbar: सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) सत्ता पर काबिज होने के बाद भू-माफिया के सख्त खिलाफ हैं। उनकी सरकार में लगातार भू-माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जा रही है। लेकिन आज सोमवार को सीएम का अपने ही गृहजनपद में गुस्सा उस समय सातवें आसमान पर पहुंच गया जब गोरखपुर के कुछ पीड़ितों ने उन्हें बताया कि इलाके का एक भू-माफिया उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है।
बस इतना सुनने के बाद सीएम ने मौके पर मौजूद वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों की क्लास लेना शुरू कर दिया। सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि तत्काल इस भू-माफिया की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाए।
गोरखपुर जनपद के बांसगांव की रहने वालीं कुछ महिलाओं ने सुनाई आपबीती
गोरखपुर जनपद के बांसगांव (Bansgaon) की रहने वालीं कुछ महिलाएं व ग्रामीण सीएम के जनता दरबार में आकर आज मिले। उन पीड़ितों ने बताया कि इलाके का एक भू-माफिया उनकी जमीन पर कब्जा कर रहा है। जबकि स्थानीय प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।सीएम ने पास खड़े कमिश्नर रवि कुमार से इस प्रकरण पर नाराजगी व्यक्त की और कमिश्नर को आदेश दिया कि मामले की जांच कर वो भू-माफिया जो भी हो उसकी तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये।
जमीन से कब्जे से सम्बंधित कोई भी शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी- सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गृह जनपद के अधिकारियों को आज यह साफ साफ समझा दिया कि आगे से जमीन से कब्जे से सम्बंधित कोई भी शिकायत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।अगर अगले जनता दरबार मे इस तरह की शिकायत मिली तो सम्बंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जाएगी।गोरखपुर के जनता दरबार मे सीएम के इन तेवरों को देखते हुए आरोपी भू-माफिया की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021