MSc in Food Technology: गोरखपुर यूनिवर्सिटी में एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एग्रीकल्चर और एमएससी एक्वाकल्चर में प्रवेश का मौका

MSc in Food Technology at DDU Gorakhpur: प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. ddugu.ac.in पर मेरिट को देख सकते हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Praveen Singh
Update: 2021-11-17 11:40 GMT

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय pic(social media)

MSc in Food Technology DDU Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीटेक, एमएससी एक्वाकल्चर और एमएससी कृषि पाठ्क्रमो की रिक्त सीट पर प्रवेश के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने कट ऑफ को जारी कर दिया है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www. ddugu.ac.in पर मेरिट को देख सकते हैं।

यूनिवर्सिटी प्रशासन के मुताबिक, एमएससी प्राणि विज्ञान अथवा एम.एस.सी पर्यावरण विज्ञान सत्र 2021-22 की प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी जो एमएससी एक्वाकलचर (सेल्फ-फाइनेंस पाठयक्रम ) में प्रवेश लेना चाहते हैं, वे दिनांक 18.11.2021 अथवा 19.11.2021 को प्रातः 11:00 बजे अपने समस्त प्रमाण-पत्रों एवं अभिलेखों के साथ प्राणी विज्ञान विभाग अनुसंधानशाला में उपस्थित हो सकते हैं। एमएससी एग्रीकल्चर में 18 नवम्बर को प्रवेश होगा। इच्छुक अभ्यर्थी दिन में 11:00-02:00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। अनारक्षित संवर्ग (मुख्य सूची)- 50 या इससे अधिक के समस्त संवर्ग के अभ्यर्थी (मेरिट के क्रम में सीट की उपलब्धता तक) प्रवेश ले सकते हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के समस्त अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग में 44 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी प्रवेश ले सकते हैं।

प्रवेश सुनिश्चित करा लें, वरना रद्द होगी सीट

बीटेक में AKTU UPCET 2021 काउन्सलिंग के माध्यम से जिन छात्र / छात्राओं को गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीटेक पाठ्यक्रम सत्र 2021-22 हेतु सीट आवंटित हैं। वे सभी दिनांक 18/11/2021 तक भौतिक रूप में सभी प्रमाण पत्रों एवं 30,000 / = तीस हजार DD के साथ उपस्थित होकर प्रवेश सुनिश्चित कर लें। अन्यथा आवंटित सीट रद्द मानी जायेगी। ऐसे ही विवि द्वारा आयोजित बीटेक प्रवेश परीक्षा सत्र 2021-22 के माध्यम से जिन छाश्र/छात्राओं ने बी.टेक पाठ्यक्रम 2021-22 में प्रवेश हेतु काउन्सलिंग कराया है, और अभी तक कोर्स फीस (50000) DD द्वारा जमा नहीं किया है । वे सभी दिनांक 18/11/2021 तक अवश्य जमा कर दें। अन्यथा उनकी आवंटित सीट रद्द मानी जायेगी।

एमएससी फूड टेक्नोलॉजी में 18 को होगा प्रवेश

बीएससी कृषि/ बीएससी गृह विज्ञान/बीएससी लाइफ साइंस (जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान एवं रसायन विज्ञान) के अभ्यर्थी जिन्होंने उपरोक्त में से किसी भी वर्ग की एमएससी प्रवेश परीक्षा 2021-22 दी है। परंतु प्रवेश में वंचित रह गए हैं एवं ऐसे अभ्यर्थी जो प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित नहीं हुए है। वे अभ्यर्थी एमएससी फूड टेक्नोलॉजी में प्रवेश हेतु इच्छुक हो तो दिनांक 18-11-2021 को प्रातः 10:00 बजे गृह विज्ञान विभाग में प्रवेश ले सकते हैं।

Tags:    

Similar News