Jaunpur News: मतदाताओं को जागरूक बनाने हेतु दौड़े युवा, मतदाता अपने मत के प्रति जागरूक हो - डीएम
Jaunpur News: जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है इसीलिए रन फॉर वोट का आयोजन किया गया है।;
Jaunpur News: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 (Revision Schedule 2022) के प्रचार प्रसार हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम (Voter Awareness Program) के तहत जिला प्रशासन जौनपुर (District Administration Jaunpur) द्वारा लोगों को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता बनाने के लिए जागरूक व प्रेरित किये जाने के लिए कुत्तुपुर तिराहा से सिद्दीकपुर खेल स्टेडियम (Siddiqpur Sports Stadium) तक रन फॉर वोटर मतदाता जागरूकता मिनी मैराथन (mini marathon) का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Election Officer Manish Kumar Verma) ने रन फॉर वोटर (run for voter) का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया। जिसमें भारी संख्या में युवा, खिलाड़ियों, छात्र व छात्राओं ने जोश के साथ भाग लिया। उप जिला क्रीड़ा अधिकारी सुनील कुमार ने अतिथियों को कैप लगाकर व रन फॉर वोटर जागरूकता बैच लगा कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है इसीलिए रन फॉर वोट का आयोजन लोगों को मतदाता बनने हेतु जागरूक करने के लिए किया गया है। जिससे मतदाता अपने मत के प्रति सजग होते हुए अपने वोट के अधिकार को समझ सके। जिलाधिकारी ने अपील किया कि प्रत्येक छात्र-छात्रा व युवा जो 01 जनवरी , 2022 को 18 वर्ष के हो रहे है व जिनका नाम मतदाता सूची में पंजीकरण नहीं हुआ है वे अपने बी एल ओ से सम्पर्क कर आवेदन करें या भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से फार्म 6 भरकर आन लाइन आवेदन कर अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराये। वोटर पंजीकरण कार्य 30 नवंबर तक ही चलेगा। उन्होंने 18-19 वर्ष आयु के युवा और महिलाओं से विशेषकर मतदाता बनने की अपील किया तथा अधिकारियों कालेज के प्राचार्य प्रधानाचार्य से अनुरोध किया कि इन्हें वोटर बनाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम करें।
सिद्दीकपुर स्टेडियम में विजेताओं को लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। जिसमें गुलालपुर के अवधेश पाल प्रथम, समदहा के आलोक बिन्द द्वितीय, जमीन पकड़ी के नागेश प्रजापति तृतीय स्थान पर रहे। बालिकाओं को अलग से सम्मानित किया गया। जिसमें शददोपुर बक्शा की सपना यादव प्रथम, सिधाई शाहगंज की सोनम यादव द्वितीय व कऊली बक्शा की अर्चना यादव तृतीय स्थान पर रही। अन्त में आभार लायन्स क्लब अध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने व्यक्त किया। संचालन सुजीत विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, डा मदन मोहन वर्मा, डा योगेश प्रताप सिंह प्रभारी चिकित्साधिकारी करंजाकला, जीहशम मुफ्ती, सत्य लाल यादव, थानाध्यक्ष सराय ख्वाजा, चौकी प्रभारी पूर्वांचल विश्वविद्यालय सहित रास्ते भर भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021