PM Modi in Prayagraj Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि आज यूपी में सुरक्षा भी है, अधिकार भी हैं। आज यूपी में संभावनाएं भी हैं, व्यापार भी है। मुझे पूरा विश्वास है, जब हमारी माताओं बहनों का आशीर्वाद है, इस नई यूपी को कोई वापस अंधेरे में नहीं धकेल सकता। पांच साल पहले यूपी की सड़कों पर माफियाराज था! यूपी की सत्ता में गुंडों की हनक हुआ करती थी! इसका सबसे बड़ा भुक्तभोगी कौन था? मेरे यूपी की बहन बेटियाँ थीं। उन्हें सड़क पर निकलना मुश्किल हुआ करता था। स्कूल, कॉलेज जाना मुश्किल होता था। आप कुछ कह नहीं सकती थीं, बोल नहीं सकती थीं। क्योंकि थाने गईं तो अपराधी, बलात्कारी की सिफ़ारिश में किसी का फोन आ जाता था। योगी जी ने इन गुंडों को उनकी सही जगह पहुंचाया है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार को संगम नगरी में थे। इस दौरान पीएम मोदी मातृशक्ति के महाकुंभ में भाग ले रहे हैं। प्रयागराज के परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में उनका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कायम किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के हालिया दौरे को गौर करें तो हम पाते हैं कि जैसे-जैसे यूपी विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) नजदीक आ रहा है, उनका हर दूसरे दिन यूपी आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान उत्तर प्रदेश को कई योजनाओं की सौगात दी। केंद्र की ओर से यूपी को मिले ये तोहफे आने वाले दिनों में उत्तर प्रदेश के विकास में 'मील का पत्थर' साबित होंगे। प्रधानमंत्री के साथ मंच पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, साध्वी निरंजन ज्योति, प्रभारी मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह, मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', मंत्री स्वाति सिंह, गुलाबो देवी, नीलिमा कटियार, संगीता बलवंत, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष वीके सिंह, सांसद हेमा मालिनी, मेनका गांधी, डॉ. रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, रमेश चंद्र बिंद, बेबी रानी मौर्य, संघमित्रा मौर्य, रेखा वर्मा, गीता शक्य शामिल हैं।