Prayagraj News: अब माफिया अतीक अहमद के बेटे ने किया कांड, जेल में लगा ये बड़ा आरोप

Prayagraj Crime News :यूपी में माफ़िया अतीक अहमद और उसके गुर्गों की दबंगई कम होने का नाम नहीं ले रही है।;

Report :  Syed Raza
Published By :  Ragini Sinha
Update:2022-01-03 12:23 IST

Prayagraj Crime News : प्रयागराज के करैली निवासी प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद से माफियाओं ने रंगदारी मांगने, धमकाने और गाली गलौज कर मारपीट की है। प्रॉपर्टी डीलर ने माफ़िया अतीक अहमद के बेटे अली अहमद पर अपने करीबियों के साथ मारपीट करने व उन्हें धमकाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं प्रॉपर्टी डीलर ने अतीक अहमद पर जेल में रहते हुए फोन पर धमकाने का भी आरोप लगाया है। पूरे मामले को लेकर पीड़ित ने आईजी समेत पुलिस महकमे के आला अधिकारियों से शिकायत की है। करैली पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर माफ़िया अतीक अहमद के बेटे और उसके गुर्गों की तलाश में जुट गई है।

प्रॉपर्टी डीलर के साथियों के साथ मारपीट का आरोप

 पीड़ित प्रॉपर्टी डीलर जीशान अहमद का आरोप है की माफ़िया अतीक अहमद उसकी पुश्तैनी जमीन को दबंगई के बल पर लेना चाहता है। जमीन नहीं देने पर पांच करोड़ रुपए मांगा जा रहा है। आरोप है की रंगदारी के एवज में पांच करोड़ रुपए नहीं देने पर माफ़िया अतीक अहमद के बेटे अली ने गुर्गों के साथ पहुंचकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने की नियत से बाउण्ड्रीवाल को तोड़ दिया। विरोध करने पर प्रॉपर्टी डीलर जीशान और उसके साथियों के साथ मारपीट भी की गई है। जिसमे कई लोगों को गंभीर चोटें भी आयीं हैं। 


दो व्यक्ति को लिया गया हिरासत में

करैली पुलिस ने बताया की तहरीर मिली है, अतीक अहमद के बेटे अली अहमद समेत सात नामजद अभियुक्तों के साथ अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। जिसमे सैफ और फहद नाम के दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, हिरासत में लिए गए दोनों व्यक्तियों के पास से फॉर्चूनर कार भी बरामद की गई है। जल्द ही अन्य अभियुक्तों को भी गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Taza khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Tags:    

Similar News