Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस बड़ी कामयाबी, मुड़भेड़ में कुख्यात अपराधी रिंकू कचौड़ी गिरफ्तार
Prayagraj News: प्रयागराज पुलिस ने 2 महीने पूर्व हुए विद्यावती देवी अपहरण कांड के मुख्य आरोपी रवि जायसवाल को पुलिस ने मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया।;
Prayagraj News : प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) को बीती रात बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। प्रयागराज की एसओजी टीम (Prayagraj SOG Team) और कर्नलगंज थाना क्षेत्र (Colonelganj Police Station Area) के स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से 2 महीने पूर्व हुए विद्यावती देवी अपहरण कांड (Vidyavati Devi kidnapping case) के मुख्य अभियुक्त रवि जायसवाल उर्फ रिंकू कचौड़ी को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया।
रवि जायसवाल उर्फ रिंकू कचौड़ी पर अलग-अलग थानों में 19 से ज्यादा मुकदमे कायम हैं। बताया जा रहा है कि अभी 2 महीने पूर्व 436/2021 विद्यावती अपहरण एवंम हत्या कांड में वांछित चल रहा रवि जायसवाल उर्फ रिंकू कचोरी को मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस कर्नलगंज थाना क्षेत्र के लल्ला चुंगी के पास पकड़ने पहुंची। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सदस्यों द्वारा रोके जाने पर रवि जायसवाल (Ravi Jaiswal) द्वारा फायरिंग कर दी गई । जिसमें बचाव में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के लोगों ने भी फायरिंग की जिसमें 1 गोली रवि जायसवाल के पैर में लगी आनन-फानन में रवि जायसवाल को स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
इसके आपराधिक रिकॉर्ड के विषय में जब जानकारी ली गई तो ज्ञात हुआ कि अकेले कर्नलगंज थाना क्षेत्र में ही इसके खिलाफ 17 मुकदमे दायर हैं एवं अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसके खिलाफ कई और मुकदमे दायर है इससे पहले वर्ष 2007 में भी इसके द्वारा झूसी थाना क्षेत्र में हत्या एवं हत्या के प्रयास का मुकदमा कायम थे।
इस विषय में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान (Colonelganj Ajit Singh Chauhan) ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस एवं स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सदस्यों द्वारा लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है जिसके चलते कोतवाली थाना कर्नलगंज के थानाध्यक्ष मय हमराही चेकिंग में थे और एसओजी प्रभारी महावीर सिंह अपने दल के साथ पहुंचे और मुखबिर की सूचना के आधार पर उपरोक्त अपराधी को गिरफ्तार करने मैं सफल हुए इस पूरे घटनाक्रम में अपराधी के द्वारा गोली चलाई गई जिसके जवाबी कार्रवाई करने पर रवि जायसवाल उर्फ रिंकू कचौड़ी घायल हो गया।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021