Prayagraj News: पीएम ने जिन सफाई कर्मचारियों को किया था सम्मानित आज भुखमरी के कगार पर, जानें वजह
Prayagraj News: परिवार के बेहतर संचालन के लिए सभी सफाई कर्मी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से गुहार लगा रहे हैं।
Prayagraj News: कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित हुए सफाई कर्मचारी आज भुखमरी की कगार पर हैं। सफाई कर्मचारी अपना बकाया वेतन और वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर सरकार और नगर निगम प्रशासन से मांग कर रहे हैं। सफाई कर्मचारी हाथों में झाड़ू लिए सरकार के खिलाफ प्रर्दशन कर रहे है। यह वही सफाई कर्मी हैं, जिनको कुंभ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया था। उस दौरान इन सफाई कर्मियों को काफी गर्व महसूस हो रहा था और इनको लगा था कि अब उनकी जिंदगी में बदलाव जरूर होगा, लेकिन यह आज भी नगर निगम प्रशासन की उपेक्षा के शिकार बने हुए हैं।
'नगर निगम उन्हें वेतन न देकर अपमानित कर रहा है'
वेतन ना मिलने पर नाराज सफाई कर्मियों ने संगम के किनारे नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया और बकाया भुगतान की मांग की। साथ में यह भी मांग कर रहे हैं की इतने कम वेतन में परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है इसलिए वेतन में बढ़ोतरी भी की जाए और इनको स्थाई निवास भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री ने इनका पैर धो कर सम्मान बढ़ाया, तो वहीं अब नगर निगम प्रशासन उन्हें वेतन न देकर अपमानित भी कर रही है।
सफाईकर्मी योगी सरकार से गुहार लगा रहे हैं
प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का यह भी आरोप है कि उन्हें कहीं ना कहीं लोगों का अपमान भी सहना पड़ा है क्योंकि लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया, लेकिन आज भी आप वैसे ही हो जैसे पहले थे। वहीं, अपने परिवार के बेहतर संचालन के लिए सभी सफाई कर्मी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि इनकी मांग जल्द से जल्द पूरी हो।
निवेदन – आप सभी से अनुरोध है कि इस लिंक को अपने दोस्तों को व्हाट्सएप गुप एवं फेसबुक या अन्य सोशल नेटवर्क पर अधिक से अधिक शेयर करें। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।