Siddharthnagar News Today: बीजेपी को इस बार बाहर कर देगी सपा, बोले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय
Siddharthnagar News Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल टोपी के बयान पर माता प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा को इस बार सत्ता से बाहर कर देगी।;
Siddharthnagar News Today: विधानसभा चुनाव के करीब आते ही हर पार्टी जनता की बीच जुड़ने के प्रयास में जुटी है। इसी कड़ी में सिद्धार्थनगर जिले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने जन सभा कर पिछली सपा सरकार (SAPA Sarkar) की उपलब्धि लोगो के बीच रखी। इस जन सभा में सपा के कद्दावर नेता व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय (Mata Prasad Pandey) पहुंचे। जिले के इटवा विधानसभा के महादेव घुरहू में आयोजित इस कार्यक्रम में भरी संख्या में लोगों ने शिरकत किया। इस जन सभा में मंच से एक सुर में प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आहवान किया गया और अखिलेश यादव सरकार (Akhilesh Yadav Sarkar) की उपलब्धि को जनता के बीच मे रखा गया।
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लाल टोपी के बयान पर माता प्रसाद पांडेय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी भाजपा को इस बार सत्ता से बाहर कर देगी, इसीलिए ये इस तरह की बात कर रहे हैं। सिद्धार्थनगर जिले की पांचो विधानसभा सीट सपा जीतेगी। वहीं उन्होंने कहा कि लाल टोपी परिवर्तन का प्रतीक होता है। लाल टोपी से परिवर्तन होगा, नई सरकार आयेगी, इसलिए वो इस तरह कि बातें कर रहे हैं और अपने आदमियों से कह रहे हैं सावधान रहो ये लोग आने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि जो लोग पार्टी में आ रहे हैं वो लोग अपनी स्वेच्छा से आ रहे हैं। किसी के ऊपर दबाव नहीं बनाया जा रहा है। सब की एक मनसा है भाजपा को उत्तर प्रदेश से बाहर करना है । जनता विकास चाहती है। वहीं इस मौके पर दर्जनों लोगों ने सपा कि सदस्यता ली। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से कराह रही है सरकार शो दिखा रही है उन्होंने सवाल किया भूखा आदमी कैसे शो देखकर खुश हो। किसान अपनी फसल नहीं बो पाया। उसे न पानी मिला न खाद। किसान कैसे खुश होगा।