PM Modi In Varanasi: क्रूज पर पीएम मोदी और माँ गंगा की भव्य आरती, देखें काशी से लाइव
PM Modi In Varanasi: आज वाराणसी के लिए बेहद अहम दिन है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन होने से लोगों में खुशी की लहर है। अब पीएम मोदी थोड़ी ही देर में गंगा आरती में शामिल होंगे।
PM Modi In Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी स्थित विश्वनाथ कॉरिडोर धाम (Kashi Vishwanath Dham) का लोकार्पण कर दिया है। जिससे पूरे देशभर में खुशी का माहौल है। अब पीएम थोड़ी ही देर में गंगा आरती में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने क्रूज की सवारी की। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया है।
पीएम क्रूज पर कर रहे आरती के दर्शन
दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती शुरू हो चुकी है। प्रधानमंत्री क्रूज पर सवार होकर आरती के दर्शन कर रहे हैं। चारों ओर भक्तों की भीड़ उमड़ी हुई है। पीएम मोदी रोल ऑन रोल ऑफ पर सवार हैं।
घाट पर गंगा आरती शुरू हो चुकी है। पंडित धोती कुर्ता पहने मां गंगा की आरती कर रहे हैं। घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है।
स्वामी विवेकानंद क्रूज पर सवार हैं पीएम
पीएम मोदी स्वामी विवेकानंद क्रूज (Swami Vivekananda Cruise) पर सवार हैं, जिसे बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है।
पीएम मोदी दशाश्वमेद्य घाट पर पहुंच गए हैं और यहां पर लोगों का अभिनंदन स्वीकार किया। अब थोड़ी देर बाद गंगा आरती में शामिल होंगे।
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का घाट पर स्वागत किया।
घाट पहुंचे पीएम मोदी
गंगा आरती के लिए घाट पर पीएम नरेंद्र मोदी पहुंच चुके हैं। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। दोनों थोड़ी ही देर में गंगा आरती में शामिल होंगे।