UP Election 2022: वाराणसी में PM मोदी ने कहा- 'बनारस में सब गुरु, केहू नाही चेला'
UP Election 2022:: PM Modi ने आज सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजूरी गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी बोले, 'यूपी विधानसभा चुनाव में मेरी ये आखिरी सभा है। मेरा यकीन है, उत्तर प्रदेश ने दशकों से शायद ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा।';
up election 2022 7th phase pm narendra modi in varanasi
UP Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव आखिरी चरण का चुनाव प्रचार बीएस थोड़ी देर में थमने वाला है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी एक जनसभा को संबोधित किया। बता दें, कि पीएम मोदी अपने दो दिनी प्रवास पर काशी में हैं। शुक्रवार को उन्होंने यहां 'मेगा रोड शो' किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज, शनिवार को सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के खजूरी गांव में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। पीएम मोदी बोले, 'यूपी विधानसभा चुनाव में मेरी ये आखिरी सभा है। मेरा यकीन है, उत्तर प्रदेश ने दशकों से शायद ऐसा चुनाव नहीं देखा होगा।'
'मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि..'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि ऐसा चुनाव जब सरकार अपने काम पर, अपनी साफ, बेदाग और ईमानदार छवि पर, भेदभाव और पक्षपात रहित विकास पर तथा प्रदेश में सुधरी हुई कानून-व्यवस्था के दम पर जनता का आशीर्वाद मांग रही हो।' उन्होंने आगे कहा, 'यूपी के लोग, प्रदेश को गुंडागर्दी, माफिया, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, अवैध कब्जे देने वाली घोर परिवारवादियों को पूरी तरह नकार चुके हैं।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि 'बनारस में सब गुरु, केहू नाही चेला। यहां झूठ की खेती नहीं हो सकती।' उन्होंने अपने संबोधन में वाराणसी की धरती को प्रबुद्ध जनों की धरती बताया।
इन्हें तो वोकल फॉर लोकल से भी चिढ़ है
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए जनता से संवाद करते हुए कहा, 'ये जो हमारे विरोधी हैं। उनसे कभी आपने एक बार भी सुना है कि अपने देश में बनी चीजें खरीदो। अपने देश में बनी हुई चीजों का प्रयोग करो। अपने घर के सामान का उपयोग करो। देश में बनने वाली चीजों को बढ़ावा दो? नहीं सुना ना। फिर उन्होंने समझते हुए कहा, 'अगर ये आपके मित्र होते तो ये (विपक्षी दल के नेता) आपकी बनी चीजों को बेचने के लिए कहते। बोलो कहते कि नहीं? लेकिन इनके मुंह पर ताला लगा है। क्योंकि, ये घोर परिवारवादी 'वोकल फॉर लोकल' से भी चिढ़ते हैं।'
योग, खादी,आयुर्वेद पर कांग्रेस को घेरा
पीएम ने विरोधियों पर हमलावर रुख अख्तियार करते हुए कहा, 'आज पूरी दुनिया में योग, आयुर्वेद की धूम मची है। लेकिन, ये घोर परिवारवादी योग का नाम लेने से भी बचते हैं। कांग्रेस तो इससे भी आगे है। वो खादी जो एक जमाने में कांग्रेस की पहचान थी, वो उस खादी को ही भूल गए।'
आज मेरी गरीब मां मुझे आशीर्वाद दे रही
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, 'कोरोना काल से यानी दो साल से भारत में 80 करोड़ से अधिक गरीब, दलित, पिछड़े और आदिवासी समाज के लोगों को मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस काम को देखकर पूरी दुनिया हैरान है। लेकिन, मुझे खुशी है कि मेरा गरीब खुश है। आज मेरी गरीब मां मुझे आशीर्वाद दे रही है।'
विपक्ष पर बरसे मोदी
वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। कहा, कि हमारे देश के गांवों की एक शक्ति ये भी है कि जब संकट आता है तब हर कोई शिकवे भुलाकर एकजुट हो जाते हैं। लेकिन, देश के सामने कोई चुनौती आती है, तो ये घोर परिवारवादी इसमें भी अपना राजनीतिक हित ढूंढते नजर आते हैं। इन लोगों ने कोरोना के दौरान भी और आज यूक्रेन संकट के दौरान भी यही किया। ये किसी से छुपा नहीं है। हम सब ने इसका अनुभव किया है।