क्वारंटीन मजदूर बोले, न जांच हो रही और न समय पर मिल रहा भोजन-नाश्ता
गन्ना एवं चीनी उद्योग प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी सीतापुर पवन कुमार गंगवार ने सोमवार की सुबह सीता इंटर कालेज व मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट में बने क्वारंटीन सेंटर का बारीकी से एक-एक कक्ष में जाकर निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही।
सीतापुर। दूसरे प्रदेशों से आए मजदूरों को क्वारंटीन कर कोरोना पर नियंत्रण करने की कवायद तो चल रही है लेकिन क्वारंटीन किए गए मजदूरों की अपनी शिकायते हैं। जिससे जिले के नोडल अधिकारी पवन कुमार गंगवार को भी मुखातिब होना पडा। फिलहाल उन्होंने कार्रवाई का आदेश दिया है।
मामला महमूदाबाद इलाके का है। यहां बाहरी प्रदेशों में काम करने वाले श्रमिकों को उनके घरों को पहुंचाने के लिए रेल व बसों से लाया जा रहा है। श्रमिकों को घरों तक पहुंचाने के पूर्व निकटवर्ती क्वारंटीन सेंटरों पर 14 दिन के लिए रखा जा रहा है।
नोडल अधिकारी ने कहा है कि सेंटरों पर प्रतिदिन श्रमिकों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाए, जिससे श्रमिकों के स्वास्थ्य पर नियमित नजर बनी रहे। श्रमिकों को लगातार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाए।
नोडल अधिकारी ने एक एक कक्ष में जाकर किया निरीक्षण
गन्ना एवं चीनी उद्योग प्रमुख सचिव/नोडल अधिकारी सीतापुर पवन कुमार गंगवार ने सोमवार की सुबह सीता इंटर कालेज व मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट में बने क्वारंटीन सेंटर का बारीकी से एक-एक कक्ष में जाकर निरीक्षण करने के दौरान यह बात कही।
उन्होंने सीता इंटर कालेज द्वारा श्रमिकों के लिए की गई व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्य रमेश वाजपेयी को धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने क्वारंटीन हो रहे श्रमिकों से स्वास्थ्य परीक्षण के संबंध में जानकारी ली।
श्रमिकों द्वारा तीसरे दिन भी कोई जांच न होने की जानकारी नोडल अधिकारी को दी। जिसपर नोडल अधिकारी ने सीएचसी अधीक्षक डा. अजय वर्मा से प्रतिदिन थर्मल स्क्रीनिंग के साथ श्रमिकों को अन्य आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट में एक श्रमिक ने समय पर भोजन व चाय न मिलने की शिकायत की। जिस पर नोडल अधिकारी ने उपजिलाधिकारी को समय से भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
नोडल अधिकारी ने पालिका में बने कम्यूनिटी किचन का भी निरीक्षण किया और अधिशाषी अधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने पास के बघाइन गांव में होम क्वारंटीन हो रहे अरमान पुत्र मजनू के घर पहुंचकर उसका हाल जाना।
नोडल अधिकारी ने उपजिलाधिकारी गिरीश झा, खंड विकास अध्किारी एके चौरसिया, सीओ अखंड प्रताप सिंह, कोतवाल अरुण द्विवेदी, ईओ शैलेंद्र दुबे के साथ तहसील में बने कम्यूनिटी किचन व सीएचसी महमूदाबाद में कोरोना जैसी महामारी से बचाव को लेकर की गयी तैयारियों का जायजा लेते हुए आवश्यक अभिलेखों का निरीक्षण किया। सीएचसी पर बने आइसोलेशन वार्ड व शौचालय की स्थिति और बेहतर करने के निर्देश दिए।