मोदी कैबिनेट में शामिल हुई अनुप्रिया पटेल, अपना दल में मची रार

Update: 2016-07-05 12:50 GMT

लखनऊ: अपना दल की एमपी अनुप्रिया पटेल को मोदी कैबिनेट में शामिल किए जाने के बाद एक बार फिर पार्टी के अंदरखाने में घमासान मचा गया है। अपना दल ने पार्टी से निष्कासित एमपी को मंत्री बनाए जाने पर नाराजगी जाहिर की है। अपना दल के एमपी कुंवर हरवंश बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार ने अपना दल को बिना बताए अनुप्रिया पटेल को कैबिनेट में शामिल किया है। जबकि वे हमारी पार्टी से सस्पेंड हैं और हमारी पार्टी एनडीए का हिस्सा है। हालांकि अनुप्रिया के शपथ ग्रहण समारोह उनकी दो बहनें शामिल हुईं।

यह भी पढ़ें ... मोदी सरकार में मंत्री बनीं UP की कृष्णा राज,समर्थकों ने बांटी मिठाइयां

क्या कहना है जानकारों का

-मंत्री बनने के बाद अपना दल द्वारा अनुप्रिया पटेल का विरोध करना मां-बेटी के बीच चल रही वर्चस्व की लड़ाई के और भी तेज होने के आसार बन रहे हैं।

-जानकारों की मानें तो मंत्री बनने के बाद बहुत से लोग अनुप्रिया पटेल के साथ हो जाएंगे।

-जबकि अध्यक्ष कृष्णा पटेल और सोनेलाल के नाम पर एक धड़ा पार्टी के साथ रह जाएगा।

-जिससे दो पावर सेंटर बन जाएंगे।

यह भी पढ़ें ... अनुप्रिया की मां का आरोप- अपना दल खत्म करने की शाह की साजिश

मां कभी अपनी बेटी से नाराज नहीं होती

-गौरतलब है कि मंगलवार को ही अनुप्रिया ने राज्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है।

-जबकि शपथ ग्रहण के बाद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि माता जी के आशीर्वाद से ही मैं आज यहां तक पहुंची हूं।

-मां कभी अपनी बेटी से नाराज नहीं होती है।

यह भी पढ़ें ... अपना दल पर प्रतिबंध को लेकर हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

-बता दें, कि बीते दो जुलाई को वाराणसी के सम्मलेन में अपना दल का बीजेपी में विलय नहीं हो पाया था।

-अपना दल के बीजेपी में विलय के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि भविष्य के बारे में नहीं बता सकती।

-लेकिन 2 जुलाई को अमित शाह ने कहा था कि 2017 में बीजेपी-अपना दल में गठबंधन होगा।

यह भी पढ़ें ... ये है मोदी कैबिनेट में UP का नया चेहरा, यहां से किया था जर्नलिज्म

एक साल पहले पार्टी से सस्पेंड हुई थी अनुप्रिया पटेल

-पिछले साल अक्टूबर में अपना दल की अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने अपनी बेटी अनुप्रिया पटेल को पार्टी के महासचिव पद से हटा दिया था।

-जिसके बाद उनकी बहन पल्लवी पटेल को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया था।

-इसी के बाद पार्टी के अंदर वर्चस्व की लड़ाई और तेज हो गई थी।

Tags:    

Similar News