पैरा जलाने पर किसानों कार्रवाई, धुँआ उगलती चिमनियों पर क्यों नहीं ?
पैरा जलाने पर किसानों पर प्रशासन की कार्रवाई पर स्वराज अभियान ने सवाल खड़े किये है। जगह जगह पोस्टर के माध्यम से जय किसान आंदोलन (स्वराज अभियान ) ने प्रशासन से पूछा है कि पैरा जलाने पर किसानों पर जुर्माना लगाने वाले औरो पर कार्रवाई से क्यों कतरा रहे हैं।
रायबरेली: पैरा जलाने पर किसानों पर प्रशासन की कार्रवाई पर स्वराज अभियान ने सवाल खड़े किये है। जगह जगह पोस्टर के माध्यम से जय किसान आंदोलन (स्वराज अभियान ) ने प्रशासन से पूछा है कि पैरा जलाने पर किसानों पर जुर्माना लगाने वाले औरो पर कार्रवाई से क्यों कतरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें .....पराली जलाने के कारण प्रदूषित हो रही दिल्ली-एनसीआर की हवा
ये पोस्टर शहरों में कई जगह लगे है और तो और जिला अधिकारी आवास की दीवारों पर भी पोस्टर लगाए गए है। बाद में डीएम आवास की दीवारों से पोस्टर को आननफानन हटवा दिए गए।
यह भी पढ़ें .....पराली से उपयोगी उत्पाद बनाने के लिए स्टार्टअप ने दिखाया रास्ता
पोस्टर के माध्यम से स्वराज अभियान ने पूछा है कि धान का पैरा जलाना दंडनीय अपराध है लेकिन इससे किसानों को अवगत कराने के लिए प्रशासन क्या प्रयास किये। क्या सिर्फ पैरा जलाने से ही प्रदूषण फैलता है। धुँआ उगलती फैक्ट्रियों और भट्टियों पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं की गयी। और पैरा के प्रबंधन के लिए प्रशासन ने क्या नीति बनाई है।
अभी हाल ही में पैरा जलाने पर चार किसानों पर कार्रवाई हुई थी। इसके बाद से जिले के किसानों में हड़कंप मच गया था।
यह भी पढ़ें .....वायु प्रदूषण: पराली जलाने पर केंद्र-दिल्ली और 3 राज्यों को SC का नोटिस