दादी का दर्द न देख पाया राजकुमार, तब किया ऐसा काम कि सब हो गए हैरान

एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य महकमे को लगातार नई नई सुविधाएं व नई-नई योजनाओं की करती रहती पर इन सब सुविधाओं और योजनाओं का क्या फायदा जब ये सुविधाएं गरीब परिवार के काम न आ सके। ऐसा ही एक मामला सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सामने आया है जिसने स्वास्थ्य विभाग के दावों और हकीकत की कहानी बताई है।

Update:2019-01-17 20:09 IST

रायबरेली: एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य महकमे को लगातार नई नई सुविधाएं व नई-नई योजनाओं की करती रहती पर इन सब सुविधाओं और योजनाओं का क्या फायदा जब ये सुविधाएं गरीब परिवार के काम न आ सके। ऐसा ही एक मामला सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में सामने आया है जिसने स्वास्थ्य विभाग के दावों और हकीकत की कहानी बताई है।

यह भी पढ़ें......स्टाफ नर्सों ने तैनाती को लेकर स्वास्थ्य विभाग का गेट बंद करके किया घेराव

इन तस्वीरों को देखकर लगा कि गरीबों की जान कितनी सस्ती है जब एक 10 वर्षीय छात्र गोपाल पुत्र राजकुमार अपनी बीमार दादी को किसी तरह से मौजूदा लोगों की मदद से माल ढ़ोने वाले रिक्शे पर लिटा कर गम्भीर अवस्था में खुद रिक्शा चला कर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुँचा। मासूम बच्चा अपनी बारी का इंतजार रहा लेकिन ये वाक्या देख कर वहां के मौजूदा स्टाफ पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा था सब अपने काम बिजी थे। थोड़ी देर बाद बच्चा खुद डॉक्टर के पास जाकर अपनी आप बीती बताने लगा लेकिन डॉ दूसरे मरीजों में व्यस्त थे ।

यह भी पढ़ें.....महिला जिला अस्पताल के SNCU में डांस का वीडियो वायरल

रायबरेली जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रेलवे स्टेशन के पास स्थित बैरहना मोहल्ले की रहने वाली सूरसती उम्र 55 वर्ष पत्नी स्वर्गीय बिंदादीन शाम को अचानक बीमार हो गई तो उनके परिजन में केवल उनकी बहू ही थी और स्कूल से आया एक 10 वर्ष का बच्चा गोपाल जो कल्लू के पुरवा के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाई के लिए गया था। वहां से आने के बाद देखा तो किसी तरीके अपनी दादी को रिक्शे पर लेकर चल दिया।

यह भी पढ़ें.....घायल बच्ची को लेकर पीड़ित पहुंचा DMआॅफिस,जिला अस्पताल से डॉक्टरों ने भगाया

जिला अस्पताल की इमरजेंसी की यह तस्वीर सरकारी योजनाओं की हकीकत बयान कर रही है कि सरकार की इन तमाम योजनाएं गरीबों को मुंह चिढ़ा रही है। जब बीमार सूरसती की बहू से पूछा गया तो उसने बताया की अचानक इनकी तबीयत गंभीर हो गई और पैसे ना होने की वजह से कोई साधन नहीं कर पाई तब मेरा बेटा गोपाल एक रिक्शे पर लिटा कर अपनी दादी को जिला अस्पताल लेकर आया है।

वहीं सीएमओ डीके सिंह का कहना है की जांच करा कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Tags:    

Similar News