Raebareli News: मरीज की मौत के बाद रायबरेली जिला अस्पताल में जमकर तोड़फोड़, तीमारदारों ने काटा बवाल
Raebareli News: इमरजेंसी कक्ष में बिजली के उपकरणों में भी दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की, जिससे मरीजों में अफरा तफरी मच गई।
Raebareli News: जिला अस्पताल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर व स्टाफ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और जमकर तोड़फोड़ की। मामला रायबरेली राना बेनी माधव जिला अस्पताल एमरजेंसी का है, जहां रात 2:00 बजे लड्डन पुत्र गुड्डू उम्र 60 वर्ष निवासी अंदरून किला की अचानक तबीयत खराब हो गई, जिनको लेकर परिजन जिला अस्पताल इमरजेंसी पहुंचे। जहां इलाज के दौरान लड्डन की मौत हो गई।
बताते हैं कि मरीज की मौत के बाद इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते मरीज के साथ आए एक दर्जन से अधिक परिजनों ने इमरजेंसी की ड्यूटी में तैनात डॉ अनुराग शुक्ला, फार्मासिस्ट सतीश कुमार व वार्ड बॉय लवलेश पर जानलेवा हमला बोल दिया और इमरजेंसी में रखी जीवन रक्षक दवाइयों को तोड़कर पूरे कक्ष में फैला दिया।
इमरजेंसी कक्ष में बिजली के उपकरणों में भी दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की, जिससे मरीजों में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस अस्पताल में मारपीट कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। हमले में घायल डॉक्टर अनुराग शुक्ला की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है। पूरी घटना वहां पर इलाज करा रहे है एक मरीज के परिजन के मोबाइल में कैद हो गई।
तोड़फोड़ और मारपीट से हुआ काफी नुक्सान
ईएमओ डॉ. अनुराग शुक्ला ने बताया की एक मरीज लेकर आए थे, जिसकी तबियत ज्यादा खराब थी। उनको बताया गया कि तबीयत बहुत सीरियस है। फिर भी वह लोग नहीं माने और कुछ देर में उसके खत्म हो जाने के बाद यहां पर तोड़फोड़ और मारपीट करने लगे जिससे काफी नुकसान हुआ है। बीपी इंस्ट्रूमेंट, सक्शन पाइप, ऑक्सीजन पाइप और जीवन रक्षक दवाएं को तोड़कर फैला दिया है और हमारे स्टाफ से भी हमसे भी मार पीट की है। फिर पुलिस को सूचना दी गई तो पुलिस आकर तीन चार लोगों को पकड़ के ले गई। तब जाकर मामला शांत हुआ। वहीं जिला अस्पताल के अधीक्षक महेंद्र कुमार मौर्य को जब फोन किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।