ये क्या! ऐसे पढ़ेंगी तो कैसे बढ़ेंगी बेटी, रायबरेली जिले से आया शर्मनाक वीडियो

Update:2018-12-13 15:04 IST

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के वीवीआइपी जिले रायबरेली से शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ पालिसी पर सवालिया चिन्ह लगा दिया है। दरअसल हुआ ये है कि यहां कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से मिट्टी ढुलाई का काम लिया जा रहा था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कार्यवाई की बात कही है।

ये भी पढ़ें— विपक्षी एकता के नए परिदृश्य, राहुल बनेंगे महागठबंधन धुरी !

महराजगंज तहसील के अमावा ब्लाक के ग्राम सभा थुलवासा का मामला

ये पूरा मामला सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के महराजगंज तहसील के अमावा ब्लाक के ग्राम सभा थुलवासा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में आप साफ देख सकते हैं के विद्यालय की वार्डन गीतांजलि छात्राओं से जबरन डरा धमका कर मजदूरी करवा रही है। स्कूली बच्चों से स्कूल की बाउंड्री पार करवाकर मिट्टी ढुलवाने का वीडियो जब वायरल हुआ तो शिक्षा महकमे में हड़कम्प मच गया।

Full View

ये भी पढ़ें— सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे रायबरेली, कार्यक्रम स्थल का लिया जायज़ा

क्या कहते हैं जिम्मेदार?

इस मामले में जब रायबरेली के बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह से बात जानकारी की गई, तो उन्होंने रटे रटाए अंदाज़ में कहा के मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। हमने अभी वीडियो देखा नहीं है, निश्चित तौर पर अगर ऐसा हुआ होगा तो जांच कराकर कार्यवाई की जाएगी। ख़ैर बीएसए साहब जो भी कहें पर इतना तो तय है कि जो दृश्य सामने आया है उसे देखकर कहा जा सकता है कि कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में किस तरह से पढ़ाई होती है।

ये भी पढ़ें— राहुल के साथ गहलोत और पायलट की मुलाकात खत्म, CM के नाम पर सस्पेंस बरकरार

Tags:    

Similar News