Raebareli News: ठंड में अलाव तापते हुए मां बेटी झुलसी, गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर
Raebareli News: अलाव तापते समय मां व 1 माह की मासूम बच्ची गम्भीर रूप से झुलस गई। आनन फानन परिजनों ने उन्हें सीएचसी ऊँचाहार पहुंचाया।
Raebareli News: कड़ाके की ठंड के चलते अलाव तापते समय रायबरेली में मां बेटी झुलस गईं। घर के बाहर जल रहा अलाव के पास कुर्सी पर बैठ कर तापते समय अचानक संतुलन बिगड़ने से मां व एक माह की मासूम बच्ची आग में जा गिरी। अलाव के ऊपर मां बेटी दोनों गंभीर रूप से झुलसी। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मामला ऊंचाहार थाना क्षेत्र के पूरे निधान गांव का है, जहां अलाव तापते समय मां व 1 माह की मासूम बच्ची गम्भीर रूप से झुलस गई। सुबह गाँव निवासी राजन की पत्नी अंजना 27 वर्ष अपनी एक माह की बेटी दिव्यांशी को गोद में लेकर कुर्सी पर बैठकर अलाव ताप रही थी। उसी दौरान संतुलन बिगड़ने पर मां बेटी अलाव के ऊपर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर मां बेटी गंभीर रूप से झुलस गई। आनन फानन परिजनों ने उन्हें सीएचसी ऊँचाहार पहुंचाया। जहां मां बेटी की हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं इस घटना से घर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एंबुलेंस बुलाकर तुरंत उनको ऊंचाहार सीएससी ले गए। वहां से डॉक्टरों ने रायबरेली के लिए रेफर कर दिया।
वहीं, डॉ एसके सिंह ईएमओ जिला अस्पताल ने बताया की एक बच्ची और माँ ऊँचाहार सीएसी से दोनों रिफर हो कर आए है। मां का नाम अंजना है एक छोटी बच्ची है जो अलाव तापते समय आग में गिर गयी है। उसी का इलाज किया जा रहा है। बेहतर इलाज दिया जा रहा है।