Raebareli News: जिला अस्पताल में बिजली गायब, ऑक्सीजन न मिलने से दो मरीजों ने दम तोड़ा
Raebareli News: 5 घण्टे से जिला अस्पताल में बिजली गायब है, टार्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जा रहा।
Raebareli News: जिला अस्पताल में घण्टों से बिजली की आपूर्ति बाधित रहने से त्राहि त्राहि मच गई, लाइट न आने के चलते मरीजो को ऑक्सीजन नहीं उपलब्ध हो सका जिसके चलते दो मरीजों ने दम तोड़ दिया, कई मरीज आक्सीजन के लिए तड़पते दिखे, अव्यवस्था को लेकर तीमारदारों में आक्रोश है। उनका कहना है कि घंटों बिजली गायब रहने पर भी जिला अस्पताल प्रशासन ने कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं किये। लगभग 5 घण्टे से जिला अस्पताल में बिजली गायब है, टार्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है।
रायबरेली डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भले ही स्वास्थ्य महकमे के लगातार दौरा कर रहे हो मगर रायबरेली जिला अस्पताल की बात ही कुछ और है बीती रात हुई मानसून की पहली बारिश ज़िला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए काल बन गई। अस्पताल के बेड पर मृत पड़े पिता के शव पर बिलखते एक शख्स का आरोप है कि बिजली जाने से ऑक्सीजन बन्द हुई और पिता की मौत हो गई। इतना ही नहीं,पांच घंटे तक बिजली न आने से बेहाल मरीज़ों के बीच ऑपरेशन तक मोबाइल की रौशनी में हुए।
दरअसल बीती रात करीब सात बजे हल्की बूंदाबांदी के साथ ही जिला अस्पताल की बिजली गुल हो गई। भीषण गर्मी के बावजूद अस्पताल प्रशासन जनरेटर न चलाकर बिजली आने का इंतज़ार करते रहे। उधर घंटों बिजली न आने से ऑक्सीजन सप्लाई भी बंद हो गई। एक मरीज़ का आरोप है कि बिजली जाने से बंद हुई ऑक्सीजन ने उसके पिता की जान ले ली। उधर पांच घंटे बिजली न आने से बेहाल तीमारदार हाथ का पंखा झलते रहे। बिजली गुल होने से इमरजेंसी में ऑपरेशन के लिए मोबाइल की रौशनी के इस्तेमाल की भी शर्मनाक तस्वीरें सामने आई हैं। उधर ज़िलाधिकारी ने मीडिया की पहल पर सीएमओ को मौके पर रवाना कर दिया है।