Raebareli News: पिता की डांट से नाराज दो बहने आत्महत्या करने पहुंची, जाने पूरा मामला
Raebareli News: पुलिसकर्मियों ने गांव के ग्राम प्रधान और पिता को मौके पर बुलाया और उसके बाद समझा-बुझाकर घर भेज दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लालगंज नगर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से दोनों बहनों की जान बचाई जा सकी है।
Raebareli News: बताया जा रहा है सरेनी कोतवाली क्षेत्र के रासीगांव की रहने वाली यह दोनों बहने बंदना 19 वर्ष और संजना 17 वर्ष गेगासो गंगापुर से गंगा नदी में कूदकर आत्महत्या करने जा रही थी। अक्सर पिता दोनों बहनों को मारता पीटता था। आज फिर दोनों बहनों की पिटाई पिता ने कर दी जिसके बाद दोनों बहनें नाराज होकर एनएच 232 पर गेगासो गंगा घाट पर गंगा नदी में बने पुल से दोनों बहने छलांग लगाने जा रही थी तभी गेगासो गंगापुल पर चेकिंग के लिए खड़े एसआई ओमप्रकाश सिंह और पुलिसकर्मी शिवम कुमार व हारेंद्र सिंह ने दौड़ कर दोनों को गंगापुल से कूदकर आत्महत्या करने से बचा लिया।
पुलिसकर्मियों ने गांव के ग्राम प्रधान और पिता को मौके पर बुलाया और उसके बाद समझा-बुझाकर घर भेज दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे लालगंज नगर क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों की सूझबूझ से दोनों बहनों की जान बचाई जा सकी है।
उन्होंने बताया कि बंदना और संजना नाम की दो लड़की हैं जो छोटे लाल के घर की रहने वाली हैं। किसी बात से नाराज होकर यह गंगा नदी में छलांग लगाना चाह रही थी तभी हमारी पुलिस टीम वहां पर चेकिंग कर रही थी और जब उन लोगो ने देखा कि लड़कियां आत्महत्या करने जा रही है तो तुरंत उन्हें मौके से बचा लिया गया।सीओ ने पुलिस कर्मियों की सराहना भी की।